ETV Bharat / city

जयपुर के रामगंज में कोरोना विस्फोट, रोकथाम के लिए सांसद बोहरा ने की केंद्रीय गृहमंत्री से हस्तक्षेप की मांग - corona virus

बोहरा ने रामगंज क्षेत्र में उपजे हालात की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है. बोहरा ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार रामगंज इलाके में मौजूदा स्थिति को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है

jaipur news, rajasthan news, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा
सांसद रामचरण बोहरा ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:51 PM IST

जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण की विस्फोटक स्थिति के लिए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रदेश सरकार की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है. बोहरा ने रामगंज क्षेत्र में उपजे हालात की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है.

बोहरा ने एक विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार रामगंज इलाके में मौजूदा स्थिति को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. लिहाजा अब केंद्र सरकार ही जल्द से जल्द इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यथोचित कार्रवाई करें और जयपुर की जनता को इस समस्या से मुक्ति दिलाएं.

बोहरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ही कुछ विधायक लॉकडाउन और कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में नियमों की धज्जियां उड़ाकर, नियमों को तोड़ने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्रदान कर संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे हैं. जिसके चलते परकोटे का एक क्षेत्र आज कोरोना का गढ़ बन चुका है.

पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें

बोहरा ने कर्फ्यू के दौरान रामगंज के दो व्यक्तियों द्वारा स्कूटी लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचने का भी उदाहरण दिया और साफ तौर पर कहा कि बिना राजनीतिक दबाव और क्षेत्रीय विधायकों के संरक्षण के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके से यह व्यक्ति आखिर कैसे कलेक्ट्रेट पहुंच सकते थे. बोहरा ने इस संबंध में राज्यपाल कलराज मिश्र, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को भी पत्र भेजा है.

जयपुर. राजधानी के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण की विस्फोटक स्थिति के लिए जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रदेश सरकार की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया है. बोहरा ने रामगंज क्षेत्र में उपजे हालात की रोकथाम के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की मांग की है.

बोहरा ने एक विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार रामगंज इलाके में मौजूदा स्थिति को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. लिहाजा अब केंद्र सरकार ही जल्द से जल्द इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यथोचित कार्रवाई करें और जयपुर की जनता को इस समस्या से मुक्ति दिलाएं.

बोहरा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के ही कुछ विधायक लॉकडाउन और कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में नियमों की धज्जियां उड़ाकर, नियमों को तोड़ने वालों को राजनीतिक संरक्षण प्रदान कर संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे हैं. जिसके चलते परकोटे का एक क्षेत्र आज कोरोना का गढ़ बन चुका है.

पढ़ेंः Corona: मुस्लिम महासभा की अपील, कहा- घरों में रहें, सुरक्षित रहें और देश को भी सुरक्षित रखें

बोहरा ने कर्फ्यू के दौरान रामगंज के दो व्यक्तियों द्वारा स्कूटी लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पहुंचने का भी उदाहरण दिया और साफ तौर पर कहा कि बिना राजनीतिक दबाव और क्षेत्रीय विधायकों के संरक्षण के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके से यह व्यक्ति आखिर कैसे कलेक्ट्रेट पहुंच सकते थे. बोहरा ने इस संबंध में राज्यपाल कलराज मिश्र, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही संगठन महामंत्री चंद्रशेखर को भी पत्र भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.