जयपुर. आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में किसानों से जुड़े लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों का स्वागत किया है. सांसद ने कहा कि अब किसान अपनी मर्जी से अपनी उपज कहीं पर भी बिना किसी बाधा के विक्रय कर सकता है.
साथ ही हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कैबिनेट द्वारा फार्मिंग प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स ऑर्डिनेंस 2020 की मंजूरी देना भी किसान हित में बड़ा कदम है. क्योंकि इसके लागू होने से बिचौलियों की भूमिका खत्म हो जाएगी. साथ ही जरूरी वस्तु अधिनियम में संशोधन में मंजूरी और देश में एंपावर्ड ग्रुप ऑफ सेक्रेट्रीज तथा मंत्रालय में प्रोजेक्ट डेवलपमेंट सेल बनाने का निर्णय भी देश में निवेश को बढ़ावा देगा. इस संबंध में बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट भी किया है.
यह भी पढ़ेंः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को राहत, हाईकोर्ट ने दर्ज FIR पर लगाई रोक
बेनीवाल नागौर जिले के खींवसर तहसील और नागौर क्षेत्र के कई गांव में टिड्डी दल के लिए नियंत्रण के लिए प्रयासों को बढ़ाए जाने की जरूरत बताया है. उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा भी की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी कृषि विशेषज्ञों के साथ टिड्डी नियंत्रण के लिए हुए संवाद में प्राप्त सुझावों का एक ड्राफ्ट प्रेषित किया है.