ETV Bharat / city

सांसद बेनीवाल ने जालोर पुलिस पर लगाए अवैध वसूली के आरोप, ट्वीट कर CM से की शिकायत - jalore police of illegal recovery

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके अवैध वसूली की शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में भी पुलिस वसूली करने से बाज नहीं आ रही है.

jalore news  corona viras news  mp beniwal accuses jalore police  jalore police of illegal recovery  illegal recovery news
बेनीवाल ने जालोर पुलिस पर लगाए अवैध वसूली के आरोप
author img

By

Published : Mar 25, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 8:41 PM IST

जालोर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जालोर पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट करके जालोर पुलिस और एसपी हिम्मत अभिलाष टांक की शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बेनीवाल ने जालोर पुलिस पर लगाए अवैध वसूली के आरोप

उन्होंने मुख्यमंत्री को किए ट्वीट में बताया कि कोरोना वायरस के चलते महामारी फैल रही है. देश में केंद्र सरकार ने एतिहातन पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है, जिसके कारण गुजरात से राजस्थान आ रहे प्रवासियों से गुजरात बॉर्डर नेनावा में लगाये गए नाके पर अवैध वसूली की गई है.

  • रात्रि में मैंने तत्काल जालौर SP सांचौर के CO तथा सांचोर एसडीएम को रात में 11 बजे से लेकर 3 बजे तक कोल करने का प्रयास किया गया मगर कोई रेस्पॉन्स उनके द्वारा नही मिला ! क्या वैश्विक महामारी में भी इन लोगो से अवैध वसूली नही छूट रही है ?@ashokgehlot51#लॉकडाऊन_में_अवैध_वसूली

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Corona virus Effect: 328 टीमें बनाकर किया सर्वे, 81 लोगों को किया आइसोलेट

उन्होंने बताया कि देश में लगे लॉक डाउन से अनभिज्ञता रखने वाले लोग बॉर्डर पर आ गए थे. ऐसे में पहले तो उनको रोका गया, बाद में प्रति वाहन 5 से 10 हजार लेकर उनको आगे जाने दिया गया. ऐसे में कोरोना जैसी महामारी में भी पुलिस आम जनता से खुलेआम वसूली कर रही है. ऐसे में जालोर पुलिस पर से कार्रवाई की मांग की है.

  • #जालौर एक -एक वाहन से ₹5 हजार से लेकर ₹10000 तक पुलिस द्वारा लिए गए और उसके बाद उन्हें जाने दिया, अति आवश्यक सामग्री वाले वाहनों से भी जमकर वसूली की गई वहां के लोगों ने मुझे दूरभाष पर अवगत कराया !@ashokgehlot51 @RajCMO
    3/1#लॉकडाऊन_में_अवैध_वसूली

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विवादों में रहे है एसपी टांक...

जानकारी के अनुसार जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक पिछले काफी समय से विवादों में रहे हैं. पहले जालोर दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. उसके बाद गुजरात के कांग्रेस नेता को 50 लाख लेकर एनडीपीएस के मामले में जेल में डाल दिया था. उस मामले में नेता की जमानत होने के बाद मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. इस मामले में दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर रखा है. वहीं शिकायत की विभागीय जांच गुड़ामालानी सीओ देवाराम कर रहे हैं.

जालोर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जालोर पुलिस पर अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं. सांसद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट करके जालोर पुलिस और एसपी हिम्मत अभिलाष टांक की शिकायत कर गंभीर आरोप लगाए हैं.

बेनीवाल ने जालोर पुलिस पर लगाए अवैध वसूली के आरोप

उन्होंने मुख्यमंत्री को किए ट्वीट में बताया कि कोरोना वायरस के चलते महामारी फैल रही है. देश में केंद्र सरकार ने एतिहातन पूरे देश में लॉक डाउन कर रखा है, जिसके कारण गुजरात से राजस्थान आ रहे प्रवासियों से गुजरात बॉर्डर नेनावा में लगाये गए नाके पर अवैध वसूली की गई है.

  • रात्रि में मैंने तत्काल जालौर SP सांचौर के CO तथा सांचोर एसडीएम को रात में 11 बजे से लेकर 3 बजे तक कोल करने का प्रयास किया गया मगर कोई रेस्पॉन्स उनके द्वारा नही मिला ! क्या वैश्विक महामारी में भी इन लोगो से अवैध वसूली नही छूट रही है ?@ashokgehlot51#लॉकडाऊन_में_अवैध_वसूली

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ेंः Corona virus Effect: 328 टीमें बनाकर किया सर्वे, 81 लोगों को किया आइसोलेट

उन्होंने बताया कि देश में लगे लॉक डाउन से अनभिज्ञता रखने वाले लोग बॉर्डर पर आ गए थे. ऐसे में पहले तो उनको रोका गया, बाद में प्रति वाहन 5 से 10 हजार लेकर उनको आगे जाने दिया गया. ऐसे में कोरोना जैसी महामारी में भी पुलिस आम जनता से खुलेआम वसूली कर रही है. ऐसे में जालोर पुलिस पर से कार्रवाई की मांग की है.

  • #जालौर एक -एक वाहन से ₹5 हजार से लेकर ₹10000 तक पुलिस द्वारा लिए गए और उसके बाद उन्हें जाने दिया, अति आवश्यक सामग्री वाले वाहनों से भी जमकर वसूली की गई वहां के लोगों ने मुझे दूरभाष पर अवगत कराया !@ashokgehlot51 @RajCMO
    3/1#लॉकडाऊन_में_अवैध_वसूली

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विवादों में रहे है एसपी टांक...

जानकारी के अनुसार जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष टांक पिछले काफी समय से विवादों में रहे हैं. पहले जालोर दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. उसके बाद गुजरात के कांग्रेस नेता को 50 लाख लेकर एनडीपीएस के मामले में जेल में डाल दिया था. उस मामले में नेता की जमानत होने के बाद मुख्यमंत्री से शिकायत की थी. इस मामले में दो कांस्टेबलों को लाइन हाजिर कर रखा है. वहीं शिकायत की विभागीय जांच गुड़ामालानी सीओ देवाराम कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 25, 2020, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.