जयपुर. स्कूल व्यख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि को आगे बढ़वाने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर 72 घंटे से लगातार आरयू के कैंपस में दो छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़ी थी. जिन्हें ईटीवी भारत की टीम ने 50 फीट पानी की टंकी पर चढ़कर नीचे उतरा.
ईटीवी भारत की टीम ने छात्राओं से कहा था कि वे इस बारे में सरकार से बात करेंगे. जिसके बाद दोनों छात्राएं नीचे आयी और मुख्यमंत्री से बातचीत करने गयी. ईटीवी भारत के प्रयास से दोनों छात्राओं ने मुख्यमंत्री से मिलने की सहमति बनाई थी. जिसके बाद दोनों छात्राएं और उनका प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलने गया. अभ्यार्थीयों ने अपनी मांगे सीएम के सामने रखी जिसमें सीएम ने अभ्यार्थीयों को नई भर्ती का आश्वासन दिया.
पढ़ेंः जयपुरः शाहपुरा पुलिस ने खुले में रात बिताने वालो को बांटे कंबल, खिल उठे चेहरे
सीएम ने कहा कि वे शुक्रवार को विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके जल्द व्यख्याता के तीन हजार पदों की विज्ञपति जारी करवाएंगे. साथ ही अभ्यार्थीयों की दूसरी मांग पदों की संख्या में बढ़ोतरी पर सीएम ने कहा कि विभाग की मीटिंग में इस बात को रखा जाएगा और बाहरी राज्यों का कोटा कम करने को लेकर भी सीएम ने आश्वासन दिया है. डेढ़ महीने से आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया. अभ्यार्थीयों ने कहा कि ईटीवी भारत की अपील पर दोनों छात्राएं टंकी से नीचे आयी है. अभ्यार्थीयों ने सरकार का भी धन्यवाद दिया.