जयपुर. कोरोना वायरस का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से लॉक डाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. साथ ही प्रदेश में 31 मार्च तक धारा 144 लागू की गई है.
वहीं, परिवहन विभाग की ओर से प्रदेश भर के आरटीओ और डीटीओ कार्यालय में लाइसेंस नहीं बनने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही अब ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन की ओर से भी ड्राइविंग ट्रेनिंग बंद रखने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि 31 मार्च तक प्रदेश के सभी मोटर ड्राइविंग स्कूल में ड्राइविंग ट्रेनिंग और लर्निंग लाइसेंस बनाना बंद रहेगा. ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश शर्मा ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग स्वच्छ एवं स्वस्थ रहें और कोरोना वायरस की लड़ाई में सरकार का सहयोग करें.
गिरीश शर्मा ने बताया, कि पूरे देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न स्तर पर इसको रोकने के लिए विभिन्न तरह के उपाय भी कर रही है. उन्होंने कहा कि मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन ने एक निर्णय भी लिया है कि 31 मार्च तक प्रदेश भर में सभी मोटर ड्राइविंग स्कूल बंद रहेंगे. इस दौरान मोटर ड्राइविंग स्कूलों में बनने वाले लर्निंग लाइसेंस का कार्य भी बंद रहेगा.