जयपुर. देश हो या प्रदेश कोरोना का कहर सब पर भारी पड़ रहा है. बात करें कांग्रेस पार्टी की तो पहले ही कोरोना के चलते कांग्रेस को अपने दो वरिष्ठ विधायक कैलाश त्रिवेदी और मास्टर भंवर लाल को खोना पड़ा. लेकिन दूसरी वेव ने हालातों को इतना बिगाड़कर रख दिया है कि युवा नेता भी इसकी चपेट में आकर कोरोना के कहर का निवाला बन रहे है.
चाहे यूथ कांग्रेस के महासचिव गौरव श्रीमाली हो या फिर कांग्रेस सेवादल के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव विजय सारस्वत. बीते कुछ दिनों में ही कांग्रेस के करीब 10 से अधिक नेताओं की जान कोरोना ने लील ली है. लगातार हो रही मौतों ने अब कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी चिंता में डाल दिया है कि वह जनता की सेवा में लगे रहें या फिर वह भी आम लोगों की तरह अपने घरों में रहकर पहले अपनी जान बचाएं.
यही कारण है कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस आलाकमान से कार्यकर्ताओं के लिए कोविड-वैक्सीनेशन करवाने की मांग कर रहे हैं. अब हर दिन जिस तरीके से कांग्रेस नेताओं के कोरोना से निधन की खबरें आ रही है, उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिजन चिंतित भी हैं.
कांग्रेस मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना
आमजन की सहायता के लिए कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जिसमें दो लोग अभी तक पॉजिटव आ चुके हैं. कांग्रेस सेवादल के पूर्व महासचिव विजय सारस्वत इसी कंट्रोल रूम में आते जाते थे. हालांकि कंट्रोल रुम के कामकाज फिलहाल स्थगित कर दिए हैं.
पढ़ेंः CHC-PHC स्तर तक कोविड उपचार के लिए करें मास्टर प्लानिंगः सीएम गहलोत
प्रदेश के कई दिग्गज नेता चल रहे कोरोना पॉजिटिव
प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे खुद और परिवार के कई लोग कोरोना की जद में आ चुके हैं जिनका उपचार जारी है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा भी कोरोना का इलाज ले रहे हैं. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग कोरोना की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा धरातल स्तर पर जुड़े कई कांग्रेस कार्यकर्ता कोरोना की चपेट में चल रहे हैं.