जयपुर. जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि फुलेरा में बड़े पैमाने पर नकली मावा अलवर से सप्लाई किया गया है. जिस पर स्पेशल टीम द्वारा दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए नकली मावा जब्त किए गया.
नकली मावे की कीमत 40 लाख रुपए बताई जा रही है. नकली मावे को अलवर में मैदा, आलू, यूरिया और रसायन मिलाकर तैयार किया गया, जो सेहत के लिए काफी घातक है. पुलिस ने इसकी सूचना सीएमएचओ की टीम को भी दी
पढ़े: आनंदपाल एनकाउंटर के बाद शव रखकर हुए प्रदर्शन की घटना से सरकार ने लिया सबक, कानून बनाने की तैयारी
जिसके बाद सीएमएचओ की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच करने के बाद नकली मावे को नष्ट करवाया. इस पूरे प्रकरण में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है. अलवर में जहां से नकली मावा लाया गया है वहां पर भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. नकली मावा अलवर से दीपावली के त्योहार में खपाने के लिए फुलेरा लाया गया था.