ETV Bharat / city

बेरोजगारी का आलम : राजस्थान में 16 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने कराया रजिट्रेशन, भत्ता मिला सिर्फ 4 लाख को

प्रदेश में साल दर साल परीक्षाओं का कानूनी पेचीदगियों और पेपर आउट होने के पेंच में फंसना बेरोजगारी की संख्या को बढ़ा रहा है. बेरोजगारी का अंदाजा (Unemployment Rate in Rajasthan) इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में 16 लाख से ज्यादा बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं और उससे भी बड़ी चिंता इस बात की है कि बेरोजगारी का भत्ता देने का दावा करने वाली सरकार ने सिर्फ 4 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया है.

Unemployed Got Registration in Rajasthan
राजस्थान में बेरोजगारी का आलम
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 10:12 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में लगे एक सवाल के जवाब में (Discussion on Unemployment in Rajasthan Assembly) सामने आया कि प्रदेश में युवा रजिस्टर्ड बेरोजगारों का आंकड़ा 16 लाख को पार कर चुका है. 30 जनवरी 2022 तक कुल 16 लाख 54 हजार 101 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें से 13 लाख 64 हजार 290 स्नातक बेरोजगार अभ्यार्थी हैं. इनमे से मात्र 4 लाख 2 हजार 826 पंजीकृत बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत भेरोजगरी भत्ता दिया.

सबसे ज्यादा जयपुर जिले में : बेरोजगारी के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगार जयपुर जिले में पंजीकृत हैं. यहां पर 1 लाख 73 हजार 383 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें से मात्र 33 हजार 128 को बेरोजगारी भत्ता (Allowance to Rajasthan Unemployed) मिला है, जबकि सबसे कम बेरोजगार रजिस्टर्ड आंकड़ों की बात करें तो जैसलमेर में 8027 रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. इनमें से 2 हजार 5255 को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है.

पढ़ें : Good News: एक फोन पर मिलेगा काम, रोजगार नहीं मिलने पर मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, जानिए डिटेल...

किस जिले में कितने बेरोजगार...

जिलापंजीकृत बेरोजगारबेरोजगार लाभार्थियों की संख्या
अजमेर44615 10481
अलवर 11668732426
बांसवाड़ा 30851 7014
बारां 310309421
बाड़मेर 246674217
भरतपुर7531421606
भीलवाड़ा 317272326
बीकानेर 419817550
बूंदी 318387373
चितौड़गढ़ 196244741
चुरू 6818019991
दौसा7489528401
धौलपुर284157275
डूंगरपुर221296672
गंगानगर547919890
हनुमानगढ़ 6189115703
जयपुर17338333128
जैसलमेर 80272535
जालोर 212875631
झालावाड़303136786
झुंझुनूं 96346 21356
जोधपुर6532119980
करौली 46146 15389
कोटा46921 6151
नागौर82384 23502
पाली33359 5323
प्रतापगढ़ 12255 2674
राजसमंद 12255 2674
सवाई माधोपुर 41829 11932
सीकर135348 30190
सिरोही 17420 3969
टोंक 37688 4249
उदयपुर33070 7303

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में लगे एक सवाल के जवाब में (Discussion on Unemployment in Rajasthan Assembly) सामने आया कि प्रदेश में युवा रजिस्टर्ड बेरोजगारों का आंकड़ा 16 लाख को पार कर चुका है. 30 जनवरी 2022 तक कुल 16 लाख 54 हजार 101 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें से 13 लाख 64 हजार 290 स्नातक बेरोजगार अभ्यार्थी हैं. इनमे से मात्र 4 लाख 2 हजार 826 पंजीकृत बेरोजगारों को मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत भेरोजगरी भत्ता दिया.

सबसे ज्यादा जयपुर जिले में : बेरोजगारी के आंकड़ों की बात करें तो राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगार जयपुर जिले में पंजीकृत हैं. यहां पर 1 लाख 73 हजार 383 बेरोजगार पंजीकृत हैं. इनमें से मात्र 33 हजार 128 को बेरोजगारी भत्ता (Allowance to Rajasthan Unemployed) मिला है, जबकि सबसे कम बेरोजगार रजिस्टर्ड आंकड़ों की बात करें तो जैसलमेर में 8027 रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं. इनमें से 2 हजार 5255 को बेरोजगारी भत्ता दिया गया है.

पढ़ें : Good News: एक फोन पर मिलेगा काम, रोजगार नहीं मिलने पर मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, जानिए डिटेल...

किस जिले में कितने बेरोजगार...

जिलापंजीकृत बेरोजगारबेरोजगार लाभार्थियों की संख्या
अजमेर44615 10481
अलवर 11668732426
बांसवाड़ा 30851 7014
बारां 310309421
बाड़मेर 246674217
भरतपुर7531421606
भीलवाड़ा 317272326
बीकानेर 419817550
बूंदी 318387373
चितौड़गढ़ 196244741
चुरू 6818019991
दौसा7489528401
धौलपुर284157275
डूंगरपुर221296672
गंगानगर547919890
हनुमानगढ़ 6189115703
जयपुर17338333128
जैसलमेर 80272535
जालोर 212875631
झालावाड़303136786
झुंझुनूं 96346 21356
जोधपुर6532119980
करौली 46146 15389
कोटा46921 6151
नागौर82384 23502
पाली33359 5323
प्रतापगढ़ 12255 2674
राजसमंद 12255 2674
सवाई माधोपुर 41829 11932
सीकर135348 30190
सिरोही 17420 3969
टोंक 37688 4249
उदयपुर33070 7303
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.