ETV Bharat / city

उपचुनाव का रण : कांग्रेस की मजबूत किलेबंदी, स्टार प्रचारकों के बाद हर सीट पर उतारेगी 100-100 प्रचारक - cm gehlot

स्टार प्रचारकों के बाद अब राजस्थान कांग्रेस अपने स्तर पर भी खास तैयारी कर रही है. जिसके तहत तीनों उपचुनाव वाली सीटों पर जीत हासिल करने के लिए हर विधानसभा में 100 से ज्यादा प्रचार करने वाले नेता शामिल होंगे. इन नेताओं की सूची प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयार कर ली गई है.

more than 100 campaigning congress leaders
राजस्थान कांग्रेस की रणनीति
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:49 AM IST

जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं. स्टार प्रचारकों के बाद इन तीनों सीटों पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश के 100-100 नेताओं को पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए उतारने जा रही है. तीनों सीटों के लिए प्रचार करने वाले नेताओं की सूची प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयार कर ली गई है.

राजस्थान कांग्रेस की रणनीति...

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की असम यात्रा के बाद इन नामों का एलान कर दिया जाएगा. इन सभी नेताओं को अब तीनों विधानसभा में प्रचार के लिए भेजा जाएगा. खास बात यह होगी कि इन 100 नेताओं में से ज्यादातर नेताओं को चुनाव प्रचार समाप्त होने तक विधानसभा में ही रहना होगा. सूची में विधायक, जिला प्रमुख, विधानसभा प्रत्याशी, लोकसभा प्रत्याशी, महापौर, प्रधान, उप प्रधान, प्रदेश पदाधिकारी और संगठन के नेता शामिल किए गए हैं.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, जाट विधायकों को तरजीह

दरअसल, हाल ही में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं से प्रचार के लिए उनकी इच्छा के मुताबिक ही विधानसभा क्षेत्र चुनने के लिए कहा था. जिसे जहां प्रचार करना है वह लिखित में प्रदेश कांग्रेस को इसकी सूचना दें. इसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी इच्छा के मुताबिक अपना नाम और विधानसभा क्षेत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को सौंप दिया था. जिस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय ने तीनों सीटों पर काम कर रहे प्रभारी मंत्री, संगठन के प्रभारियों से राय कर उन 100-100 नेताओं की लिस्ट तैयार कर ली है, जो उस क्षेत्र में वोटों पर जातिगत या अन्य आधार पर असर रखते हैं. इस सूची में उपचुनाव वाले जिलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं किए गए हैं. इनमें केवल वही नेता शामिल हैं जो चूरू, राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों के बाहर के हैं.

more than 100 campaigning congress leaders
अब प्रदेश कांग्रेस ने कसी कमर...

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन बड़े नेताओं के नाम नदारद...

कांग्रेस की ओर से जो स्टार प्रचारक 3 विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करते हुए दिखाई देंगे, उनमें केवल शांति धारीवाल को छोड़कर बाकी सभी कैबिनेट मंत्रियों को जगह मिली है. इसके साथ ही राजस्थान के वह नेता जो एआईसीसी में पदाधिकारी हैं उन्हें भी स्टार प्रचारक के लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. इन नेताओं में आसम के चुनाव प्रभारी और एआईसीसी महासचिव भंवर जितेंद्र, एआईसीसी सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर और जुबेर खान और एआईसीसी सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा के नाम शामिल हैं.

नीरज डांगी का नाम नहीं होना अचरज की बात...

इसके साथ ही राजस्थान के एकमात्र स्थानीय राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर है. आपको बता दें कि वैसे तो राजस्थान से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन नीरज डांगी वह नेता हैं जो राजस्थान के स्थानीय नेता हैं, लेकिन उनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं होना एक अचरज वाला विषय है. क्योंकि 3 सीट में से सुजानगढ़ तो एससी के लिए रिजर्व है.

जयपुर. राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए हैं. स्टार प्रचारकों के बाद इन तीनों सीटों पर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश के 100-100 नेताओं को पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए उतारने जा रही है. तीनों सीटों के लिए प्रचार करने वाले नेताओं की सूची प्रदेश कांग्रेस की ओर से तैयार कर ली गई है.

राजस्थान कांग्रेस की रणनीति...

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की असम यात्रा के बाद इन नामों का एलान कर दिया जाएगा. इन सभी नेताओं को अब तीनों विधानसभा में प्रचार के लिए भेजा जाएगा. खास बात यह होगी कि इन 100 नेताओं में से ज्यादातर नेताओं को चुनाव प्रचार समाप्त होने तक विधानसभा में ही रहना होगा. सूची में विधायक, जिला प्रमुख, विधानसभा प्रत्याशी, लोकसभा प्रत्याशी, महापौर, प्रधान, उप प्रधान, प्रदेश पदाधिकारी और संगठन के नेता शामिल किए गए हैं.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, जाट विधायकों को तरजीह

दरअसल, हाल ही में हुई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं से प्रचार के लिए उनकी इच्छा के मुताबिक ही विधानसभा क्षेत्र चुनने के लिए कहा था. जिसे जहां प्रचार करना है वह लिखित में प्रदेश कांग्रेस को इसकी सूचना दें. इसके बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी इच्छा के मुताबिक अपना नाम और विधानसभा क्षेत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को सौंप दिया था. जिस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय ने तीनों सीटों पर काम कर रहे प्रभारी मंत्री, संगठन के प्रभारियों से राय कर उन 100-100 नेताओं की लिस्ट तैयार कर ली है, जो उस क्षेत्र में वोटों पर जातिगत या अन्य आधार पर असर रखते हैं. इस सूची में उपचुनाव वाले जिलों के नेता और कार्यकर्ता शामिल नहीं किए गए हैं. इनमें केवल वही नेता शामिल हैं जो चूरू, राजसमंद और भीलवाड़ा जिलों के बाहर के हैं.

more than 100 campaigning congress leaders
अब प्रदेश कांग्रेस ने कसी कमर...

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में इन बड़े नेताओं के नाम नदारद...

कांग्रेस की ओर से जो स्टार प्रचारक 3 विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करते हुए दिखाई देंगे, उनमें केवल शांति धारीवाल को छोड़कर बाकी सभी कैबिनेट मंत्रियों को जगह मिली है. इसके साथ ही राजस्थान के वह नेता जो एआईसीसी में पदाधिकारी हैं उन्हें भी स्टार प्रचारक के लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. इन नेताओं में आसम के चुनाव प्रभारी और एआईसीसी महासचिव भंवर जितेंद्र, एआईसीसी सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर और जुबेर खान और एआईसीसी सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी कुलदीप इंदौरा के नाम शामिल हैं.

नीरज डांगी का नाम नहीं होना अचरज की बात...

इसके साथ ही राजस्थान के एकमात्र स्थानीय राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का नाम भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर है. आपको बता दें कि वैसे तो राजस्थान से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल भी राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन नीरज डांगी वह नेता हैं जो राजस्थान के स्थानीय नेता हैं, लेकिन उनका नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं होना एक अचरज वाला विषय है. क्योंकि 3 सीट में से सुजानगढ़ तो एससी के लिए रिजर्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.