ETV Bharat / city

Weather Update : राजस्थान में धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार, 4 जुलाई तक केवल 38 एमएम हुई बारिश - rajasthan latest hindi news

प्रदेश में मानसून (Rajasthan Weather Update) के सक्रिय हो जाने के बाद से लगातार मानसून फीका पड़ गया है. जहां तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मानसून के लेट होने से बारिश का आंकड़ा भी लगातार गिरता जा रहा है. जयपुर में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 45.9 एमएम कम बारिश हुई है.

राजस्थान में बढ़ी गर्मी, Waiting for monsoon in Rajasthan
राजस्थान में बढ़ी गर्मी
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 11:30 AM IST

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी (Temperature Increasing) हो रही है. रात का तापमान लगातार बढ़कर दिन के तापमान के नजदीक पहुंच रहा है. जहां दिन में ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं रात का तापमान भी 30 डिग्री को पार कर चुका है.

प्रदेश में हर वर्ष जुलाई में मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाता था, लेकिन इस बार मानसून फीका पड़ गया है. मानसून के कमजोर होने से आमजन को अभी भी बारिश का इंतजार है. लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते आमजन के पसीने भी छूट रहे हैं.

राजस्थान में बढ़ी गर्मी

चूरू और करौली में सर्वाधिक तापमान...

बीते 24 घंटे में चूरू और करौली में 42 डिग्री के साथ सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही पिलानी में दिन का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें- Weather Report : दिन के बराबर तपने लगी रातें, आज इन जिलों में बरस सकते हैं बदरा

पाली में में शनिवार रात में सर्वाधिक तापमान...

रात के तापमान की बात की जाए तो शनिवार रात पाली में रात का तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से मानसून भी लगातार फीका पड़ रहा है.

जयपुर में औसत से कम बारिश...

मानसून की बात की जाए तो प्रदेश में 18 जून को मानसून सक्रिय हुआ था. वहीं सक्रिय होने के 24 घंटे में ही मानसून 30 फीसदी राजस्थान में फैल चुका था, लेकिन अब लगातार मानसून फीका पड़ रहा है. पिछले साल संशोधित कैलेंडर के हिसाब से राजधानी में मानसून ने 29 जून को ही दस्तक दे दी थी. और अब मानसून पिछले साल से 5 दिन लेट भी हो गया है.

राजस्थान में बढ़ी गर्मी, Waiting for monsoon in Rajasthan
राजस्थान के इन जिलों में बारिश का इंतजार

बीते 10 दिन मानसून की बारिश उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर में ही अटकी हुई है. मानसून के लेट होने से बारिश का आंकड़ा भी लगातार गिरता जा रहा है. जयपुर में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 45.9 मिमी कम बारिश भी हुई है. 4 जुलाई तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 70 मिली मीटर है. वहीं अभी तक केवल 38 मिलीमीटर पानी बरसा है.

मौसम विभाग की मानें तो 18 जून को मानसून प्रदेश में आ गया था, लेकिन राजस्थान सहित पूर्वी उत्तरी इलाकों में मानसून की एंट्री नहीं होने का कारण पश्चिम में हवाओं को भी माना गया है. पाकिस्तान से आने वाली गर्म पश्चिमी हवाओं से मानसून आगे बढ़ने में सहायक नहीं हुआ. पूर्वी हवाओं का प्रभाव कम कर दिया. ऐसे में मानसून 10 दिन पहले जहां पर था, वहीं पर अटका रह गया. इस दौरान तापमान भी औसतन 41 डिग्री ही दर्ज किया जा रहा है.

बीती रात का तापमान

जिलातापमान (डिग्री)
जयपुर29.9
अलवर26.2
जैसलमेर28
चुरू27.1
पाली32
बूंदी29.5
सवाईमाधोपुर30.7

पढ़ेंः Weather Update: प्रदेश में 10 जुलाई के बाद ही सक्रिय होगा मानसून, उत्तरी राजस्थान में हो सकती है हल्की बारिश

3 और 4 जुलाई को नॉर्दन राजस्थान में तेज हवाएं और गर्जन की संभावनाएं...

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. वहीं अन्य जिलों में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश वासियों को अभी भी मानसून की सक्रियता का इंतजार करना पड़ेगा.

10 जुलाई के बाद होगा मानसून सक्रिय...

मौसम विभाग की ओर से 7 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में विंड पैटर्न में बदलाव भी देखने को मिलेगा. कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की जाएगी. 10 और 12 जुलाई से एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. मानसून राजस्थान में सक्रिय होगा. जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत भी मिलेगी.

जयपुर. राजधानी सहित प्रदेश भर में तापमान में लगातार बढ़ोतरी (Temperature Increasing) हो रही है. रात का तापमान लगातार बढ़कर दिन के तापमान के नजदीक पहुंच रहा है. जहां दिन में ज्यादातर शहरों में तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं रात का तापमान भी 30 डिग्री को पार कर चुका है.

प्रदेश में हर वर्ष जुलाई में मानसून पूर्ण रूप से सक्रिय हो जाता था, लेकिन इस बार मानसून फीका पड़ गया है. मानसून के कमजोर होने से आमजन को अभी भी बारिश का इंतजार है. लगातार बढ़ रही गर्मी के चलते आमजन के पसीने भी छूट रहे हैं.

राजस्थान में बढ़ी गर्मी

चूरू और करौली में सर्वाधिक तापमान...

बीते 24 घंटे में चूरू और करौली में 42 डिग्री के साथ सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया. इसके साथ ही पिलानी में दिन का तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें- Weather Report : दिन के बराबर तपने लगी रातें, आज इन जिलों में बरस सकते हैं बदरा

पाली में में शनिवार रात में सर्वाधिक तापमान...

रात के तापमान की बात की जाए तो शनिवार रात पाली में रात का तापमान 32 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं ज्यादातर शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया है. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से मानसून भी लगातार फीका पड़ रहा है.

जयपुर में औसत से कम बारिश...

मानसून की बात की जाए तो प्रदेश में 18 जून को मानसून सक्रिय हुआ था. वहीं सक्रिय होने के 24 घंटे में ही मानसून 30 फीसदी राजस्थान में फैल चुका था, लेकिन अब लगातार मानसून फीका पड़ रहा है. पिछले साल संशोधित कैलेंडर के हिसाब से राजधानी में मानसून ने 29 जून को ही दस्तक दे दी थी. और अब मानसून पिछले साल से 5 दिन लेट भी हो गया है.

राजस्थान में बढ़ी गर्मी, Waiting for monsoon in Rajasthan
राजस्थान के इन जिलों में बारिश का इंतजार

बीते 10 दिन मानसून की बारिश उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर में ही अटकी हुई है. मानसून के लेट होने से बारिश का आंकड़ा भी लगातार गिरता जा रहा है. जयपुर में इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 45.9 मिमी कम बारिश भी हुई है. 4 जुलाई तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 70 मिली मीटर है. वहीं अभी तक केवल 38 मिलीमीटर पानी बरसा है.

मौसम विभाग की मानें तो 18 जून को मानसून प्रदेश में आ गया था, लेकिन राजस्थान सहित पूर्वी उत्तरी इलाकों में मानसून की एंट्री नहीं होने का कारण पश्चिम में हवाओं को भी माना गया है. पाकिस्तान से आने वाली गर्म पश्चिमी हवाओं से मानसून आगे बढ़ने में सहायक नहीं हुआ. पूर्वी हवाओं का प्रभाव कम कर दिया. ऐसे में मानसून 10 दिन पहले जहां पर था, वहीं पर अटका रह गया. इस दौरान तापमान भी औसतन 41 डिग्री ही दर्ज किया जा रहा है.

बीती रात का तापमान

जिलातापमान (डिग्री)
जयपुर29.9
अलवर26.2
जैसलमेर28
चुरू27.1
पाली32
बूंदी29.5
सवाईमाधोपुर30.7

पढ़ेंः Weather Update: प्रदेश में 10 जुलाई के बाद ही सक्रिय होगा मानसून, उत्तरी राजस्थान में हो सकती है हल्की बारिश

3 और 4 जुलाई को नॉर्दन राजस्थान में तेज हवाएं और गर्जन की संभावनाएं...

श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर संभाग के जिलों में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाएं चलने को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. वहीं अन्य जिलों में अभी मौसम शुष्क बना रहेगा. प्रदेश वासियों को अभी भी मानसून की सक्रियता का इंतजार करना पड़ेगा.

10 जुलाई के बाद होगा मानसून सक्रिय...

मौसम विभाग की ओर से 7 जुलाई से पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में विंड पैटर्न में बदलाव भी देखने को मिलेगा. कई इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश भी दर्ज की जाएगी. 10 और 12 जुलाई से एक बार फिर प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. मानसून राजस्थान में सक्रिय होगा. जिससे प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत भी मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.