जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. ऐसे में राजस्थान में एक बार फिर मानसून दोबारा से सक्रिय भी हो गया है. जहां बीते कुछ दिनों से प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया था, वहीं एक बार फिर गुरुवार से मानसून की गति में तेजी देखने को मिली और गुरुवार से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में इंद्रदेव भी मेहरबान हो रहे हैं.
जहां जयपुर में झमाझम बारिश दर्ज की गई थी, वहीं उसके 2 दिन बाद से हल्की से मध्यम बारिश का दौर बना हुआ था. ऐसे में गुरुवार सुबह से ही राजधानी जयपुर में आसमान में काले बादल छाए रहे और शाम होने के बाद राजधानी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी का दौर भी शुरू हो गया. जिससे राजधानी जयपुर के तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की गई.
पढ़ेंः स्टेट ओपन स्कूल जयपुर में पढ़ने वाली 10वीं और 12वीं की छात्राओं को नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क
वहीं राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में बारिश की बात की जाए, तो बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश उदयपुर में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार उदयपुर में बीते 24 घंटे में बारिश 18.3 मिली मीटर हुई. वहीं अजमेर में यह बारिश 17. 2 मिलीमीटर हुई. राजधानी जयपुर में करीब 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
इसके साथ ही कोटा में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं सवाई माधोपुर में बारिश 11 मिलीमीटर दर्ज की गई है. इसके साथ ही फलोदी में बारिश 8 मिलीमीटर दर्ज की गई और बीकानेर में बारिश करीब 2 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
इसके साथ ही प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की हुई है. मौसम विभाग का मानना है, कि अगस्त के दूसरे सप्ताह में एक बार फिर मौसम बदल सकता है और कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है.
पढ़ेंः आम रास्ते पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा, 300 परिवारों का आवागमन हुआ बाधित
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी करी चेतावनी
प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 10 अगस्त तक प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अलवर, सीकर, झुंझुनू, करौली, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर और पश्चिमी राजस्थान के नागौर, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में मेघ गर्जन वज्रपात के साथ भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी रही है.