जयपुर. राजस्थान में मंकीपॉक्स के पहले संदिग्ध की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है. मरीज को फिलहाल अस्पताल में ही रखा गया है जहां उसका इलाज जारी है. संदिग्ध मरीज में मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर RUHS अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया था (Monkey Pox In Rajasthan). मरीज का सैंपल SMS मेडिकल कॉलेज के अलावा एनआईवी यानी नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी लैब भेजा गया था.
मामले को लेकर आर यू एच एस अस्पताल के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने बताया था कि बीते दिन किशनगढ़ से एक मरीज को आर यू एच एस अस्पताल रेफर किया गया था. सिंह के मुताबिक मरीज में मंकीपॉक्स से जुड़े लक्षण दिखाई दे रहे थे (Monkeypox Suspect in Rajasthan). जिसमें शरीर पर लाल चकत्ते और बुखार के लक्षण शामिल हैं. ऐसे में मरीज के सैंपल जांच के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज स्थित लैब और नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी लैब में भेजे गए थे.
डॉ अजीत सिंह ने भी बताया था कि मरीज में जो लक्षण देखने को मिल रहे हैं वो चिकन पॉक्स जैसे हैं. लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर सैंपल जांच के लिए भेजे गए (monkeypox in Rajasthan). भरतपुर से आए एक मरीज में भी मंकीपॉक्स के लक्षण दिखाई दे रहे थे लेकिन उस मरीज की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है (Rajasthan 1st Monkeypox Suspect). उसमें चिकन पॉक्स की पुष्टि हुई है.