जयपुर. इसी कड़ी में सोमवार को जयपुर दक्षिण भाजपा में चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई. जिसे अभियान के प्रांत संयोजक सतीश पूनिया ने संबोधित किया. जिसमें अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया ने कहा कि मंगलवार को सभी जिला इकाइयों में अभियान से जुड़ी समीक्षा बैठक पूरी कर ली जाएगी.
2 लाख 70 हजार का लक्ष्य, डेढ़ लाख नए सदस्य बनाए...
जयपुर देहात दक्षिण भाजपा में आने वाले सभी बूथ अध्यक्ष और अभियान के मंडलों से जुड़े प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान मंडलवार दिए गए नए सदस्य बनाने के लक्ष्य की समीक्षा हुई तो वहीं सामने आया अब तक जयपुर दक्षिण देहात भाजपा ने डेढ़ लाख नए सदस्य बना लिए गए हैं.
जबकि 20 अगस्त तक कुल 2 लाख 70 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य उन्हें मिला था. वहीं, अभियान के प्रदेश संयोजक सतीश पूनिया के अनुसार जिला इकाइयों में अभियान की समीक्षा की बैठक के लगभग अंतिम चरण में है और मंगलवार को सभी जिला इकाइयों में अभियान की समीक्षा का काम पूर्ण कर लिया जाएगा.