ETV Bharat / city

गुजरात भेजे गए BJP विधायक भी बैठक में हुए शामिल, कहा- हमारे पास आ रहे थे फोन, इसलिए गए बाहर

बाड़ेबंदी के तहत गुजरात भेजे गए भाजपा विधायक भी गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके पास स्थानीय जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे थे. जिसके चलते हमने प्रदेश के बाहर जाना तय किया.

Rajasthan BJP News,  BJP Legislature Party meeting
भाजपा विधायक दल की बैठक
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 5:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच पिछले दिनों बाड़ेबंदी के तहत गुजरात भेजे गए भाजपा विधायक भी गुरुवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने भगवान सोमनाथ के दर्शन कर प्रदेश सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की थी.

बीजेपी विधायकों से बातचीत

उन्होंने यह बात भी स्वीकार किया कि उनके पास स्थानीय जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे थे. जिसके चलते हमने प्रदेश के बाहर जाना तय किया. भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी के अनुसार उदयपुर संभाग के कुछ विधायकों के पास जब इस प्रकार के फोन आने की सूचना हमें मिली तब हमने प्रदेश नेतृत्व को इस बारे में अवगत कराया. जिसके बाद हमें गुजरात भेजा गया.

पढ़ें- विधानसभा सत्र में भाजपा लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय

वहीं, सांगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपनी ने कहा कि खुद उनके पास जिला प्रशासन से जुड़े कुछ अधिकारियों के फोन आ रहे थे और वह उनकी पूछताछ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बेवजह परेशान करने के लिए आ रहे इन फोन की जानकारी हमने प्रदेश नेतृत्व को दी थी. यही बात फुलेरा से भाजपा विधायक निर्मल कुमावत कहते हैं कि क्षेत्र के ही कुछ कांग्रेसी नेता उन्हें बार-बार फोन करके मिलने को कह रहे थे. कुमावत के अनुसार मौजूदा समय में इस तरह की घटनाओं को और क्या समझें.

जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच पिछले दिनों बाड़ेबंदी के तहत गुजरात भेजे गए भाजपा विधायक भी गुरुवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान जब उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने भगवान सोमनाथ के दर्शन कर प्रदेश सरकार के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की थी.

बीजेपी विधायकों से बातचीत

उन्होंने यह बात भी स्वीकार किया कि उनके पास स्थानीय जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारी और कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे थे. जिसके चलते हमने प्रदेश के बाहर जाना तय किया. भाजपा विधायक धर्म नारायण जोशी के अनुसार उदयपुर संभाग के कुछ विधायकों के पास जब इस प्रकार के फोन आने की सूचना हमें मिली तब हमने प्रदेश नेतृत्व को इस बारे में अवगत कराया. जिसके बाद हमें गुजरात भेजा गया.

पढ़ें- विधानसभा सत्र में भाजपा लाएगी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, विधायक दल की बैठक में निर्णय

वहीं, सांगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपनी ने कहा कि खुद उनके पास जिला प्रशासन से जुड़े कुछ अधिकारियों के फोन आ रहे थे और वह उनकी पूछताछ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बेवजह परेशान करने के लिए आ रहे इन फोन की जानकारी हमने प्रदेश नेतृत्व को दी थी. यही बात फुलेरा से भाजपा विधायक निर्मल कुमावत कहते हैं कि क्षेत्र के ही कुछ कांग्रेसी नेता उन्हें बार-बार फोन करके मिलने को कह रहे थे. कुमावत के अनुसार मौजूदा समय में इस तरह की घटनाओं को और क्या समझें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.