जयपुर: विधायक दल की बैठक से पहले मंत्री शांति धारीवाल के निवास (Minister Shantilal Dhariwal Niwas) पर गहलोत गुट के विधायकों की बैठक चल रही है. लेकिन इस पर सूबे के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आपत्ति जताई . उन्होंने कहा कि धारीवाल के निवास पर बैठक का कोई औचित्य नहीं है. इससे गलत संदेश जाएगा. वहीं, उन्होंने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार ने उन लोगों को भी मंत्री बनाया, जिन्होंने सरकार गिराने का प्रयास किया था.
दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस की राजनीति (Congress politics stir in Rajasthan) के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि विधायक दल की बैठक में सूबे के अगले सीएम के नाम पर मुहर लगनी है. वहीं, मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर गहलोत गुट के विधायक इकट्ठा हुए हैं और बैठक जारी है. वहां पर बसें और टेंट लगाए गए हैं, जो विधायक दल की बैठक से पहले कोई नए घटनाक्रम का संकेत दे रहे हैं.
इस बीच मंत्री धारीवाल के निवास पर विधायकों की लगी जमघट पर सूबे के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि धारीवाल निवास पर बैठक का कोई औचित्य नहीं है. इससे गलत संदेश जाएगा. विपक्ष को हमें घेरने का मौका मिलेगा. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैं धारीवाल के आवास पर (Rajendra Gudha Big Statement) हो रही बैठक में शामिल नहीं हो रहा हूं. मैं इस बैठक में नहीं पहुंचुंगा तो सरकार अल्पमत में नहीं आ जाएगी.