जयपुर. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोविड-19 संक्रमण के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में फुलेरा, नरायणा और किशनगढ़ रेनवाल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए फुलेरा विधायक ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें - विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग
फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को लिखे पत्र में बताया कि फुलेरा विधानसभा में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिनसे युवा वर्ग भी अछूता नहीं है. ऐसे में क्षेत्र में 18 से 45 साल की आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने पत्र में बताया है कि फुलेरा विधानसभा क्षेत्र का एकमात्र वैक्सीनेशन सेंटर सांभर में बनाया गया है. जहां दुआरे विधानसभा क्षेत्र के लोग भी वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सांभर सीएचसी में 18 से 45 और 45 से ऊपर आयुवर्ग दोनों के वैक्सीनेश सेंटर होने से भी परेशानी हो रही है. इसलिए फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में सांभर सीएचसी के साथ ही फुलेरा, नरायणा और किशनगढ़-रेनवाल स्थित सीएचसी में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनवाए जाएं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को समय रहते वैक्सीन लगवाई जा सके और कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाया जा सके.