जयपुर. प्रदेश में पुलिसकर्मियों पर हो रहे हमले का मामला गुरुवार को राजस्थान विधानसभा में उठा और सदन में भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने अपराधियों से मुठभेड़ में मारे गए पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा देने की मांग की. शून्यकाल में चौमू से आने वाले विधायक रामलाल शर्मा ने पर्ची के जरिए यह मामला उठाया.
विधायक शर्मा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के जो हालत हो चुके हैं कि आमजन पुलिस से डरी हुई है और अपराधी बेखौफ होकर अपना काम कर रहे हैं. रामलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस अवैध शराब को पकड़ने जाती है तब हमला होता है, नोटिस तामील करने जाती है तब हमला होता है, अपराधियों को पकड़ने जाती है तब हमला होता है.
पढ़ें- सदन में आज : पर्यटन, सहकारिता सहित शेष अनुदान मांगे होंगी पारित, तय होगा आगे का कामकाज
विधायक शर्मा ने कहा कि ऐसे में अब राजस्थान पुलिस के बारे में आमजन में धारणा बन चुकी है कि 'विश्वास खोती पुलिस कार्रवाई करने गई पिटकर लौटी'. इस दौरान रामलाल शर्मा ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में पुलिस पर 3-4 हमले हुए हैं.
विधायक ने कहा खुद मेरे विधानसभा क्षेत्र में साल 2018 में अपराधियों को पकड़ने गए पुलिसकर्मी मुकेश कानूनगो की हत्या हो गई. लेकिन अब तक उसकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई और ना ही विशेष पैकेज मिला. रामलाल शर्मा ने मांग की है कि राजस्थान में भी इस तरह से मारे गए पुलिसकर्मियों को भी दिल्ली में मारे गए पुलिसकर्मी रतनलाल की तरह शहीद का दर्जा मिले.