जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है. प्रदेश में अब मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों की मांग भी तेज हो गई है. ऐसे में बहुजन समाज पार्टी से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने बड़ा बयान दिया है.
विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने मंत्रिमंडल विस्तार जल्द से जल्द होने की बात कहते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अगर बीएसपी से कांग्रेस में शामिल होकर हम छह विधायक और 10 निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन नहीं देते तो अभी कांग्रेस सरकार की पहली पुण्यतिथि मन रही होती. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उन्होंने कहा, कांग्रेस आलाकमान को क्या यह बात समझ में नहीं आती कि जिन 16 विधायकों ने कांग्रेस की सरकार बनाई, उनको सरकार में हिस्सेदारी दी जाए.
यह भी पढ़ें: गहलोत के मंत्री को राठौड़ का शायराना जवाब, 'घोंसला बदलने वालो, हां मालूम है मुझे ठिकाना'
गौरतलब है, लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल नहीं होने के चलते बीएसपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों का सब्र अब जवाब दे रहा है. एक ओर जहां मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों के लिए पायलट कैंप ने सत्ता और संगठन पर दबाव बनाया हुआ है. वहीं बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए 6 विधायकों के भी मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल नहीं होने से उनके सुर मुखर हो गए हैं.