ETV Bharat / city

राजभवन में विधायकों का धरना समाप्त, सीएम गहलोत ने बुलाई कैबिनेट बैठक - Rajasthan Congress News

प्रदेश में चल रही सियासी उठापट के बीच राजभवन में करीब 100 विधायक मौजूद हैं. इस दौरान विधायकों ने राजभवन के लॉन में नारे लगाए. राजभवन में कांग्रेस विधायकों का धरना समाप्त हो गया है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक बुलाया है.

CM Ashok Gehlot met the Governor,  Jaipur News
विधायकों ने राज्यपाल के सामने भी की नारेबाजी
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 7:43 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रहा सियासी महासंग्राम अब सरकार और राजभवन के बीच संग्राम में तब्दील हो चुका है. राजभवन में चल रही कांग्रेस विधायकों की धरना समाप्त हो गई है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. विधायक कुछ ही देर में होटल के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से अकेले मुलाकात की. इस दौरान तमाम कांग्रेस और उनके समर्थित विधायक राजभवन में बने लॉन में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र भी विधायकों के बीच मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे, लेकिन उस समय भी विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे.

CM Ashok Gehlot met the Governor,  Jaipur News
राज्यपाल मिश्र CM गहलोत के साथ आए बाहर

विधायकों ने राजभवन में तानाशाही नहीं चलेगी, अशोक गहलोत जिंदाबाद, विधानसभा सत्र बुलाओ और अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.. जैसे नारे लगाए. हालांकि, विधायकों ने राज्यपाल की गरिमा को देखते हुए नारेबाजी बंद कर दी. वहीं, राजभवन में गतिरोध बरकरार है. विधायकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे.

विधायक कर रहे नारेबाजी

पढ़ें- LIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे हैं अकेले में मुलाकात

जानकारी के अनुसार राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई. राज्यपाल ने कहा कि इतने शार्ट समय में सत्र नहीं बुला सकते हैं. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी उन्हें नियमों के आधार पर जानकारी दी. बता दें कि अब राज्यपाल अपने चेंबर में है और मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों से चर्चा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उसके बाद नियमों को लेकर और चर्चा हो सकती है.

राज्यपाल से मिले सीएम अशोक गहलोत

पढ़ें: हमारी समझ से परे है कि राज्यपाल ऐसा क्यों कर रहे हैं : सीएम गहलोत

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंप दिया है, लेकिन ऐसे हालातों में लगता नहीं है कि विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा. इसके पीछे कहा जा रहा है कि कोरोना की गाइडलाइन को आधार बनाया गया है.

जयपुर. राजस्थान में चल रहा सियासी महासंग्राम अब सरकार और राजभवन के बीच संग्राम में तब्दील हो चुका है. राजभवन में चल रही कांग्रेस विधायकों की धरना समाप्त हो गई है. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने कैबिनेट बैठक बुलाई है. विधायक कुछ ही देर में होटल के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में जाकर राज्यपाल कलराज मिश्र से अकेले मुलाकात की. इस दौरान तमाम कांग्रेस और उनके समर्थित विधायक राजभवन में बने लॉन में बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र भी विधायकों के बीच मुख्यमंत्री के साथ पहुंचे, लेकिन उस समय भी विधायक लगातार नारेबाजी करते रहे.

CM Ashok Gehlot met the Governor,  Jaipur News
राज्यपाल मिश्र CM गहलोत के साथ आए बाहर

विधायकों ने राजभवन में तानाशाही नहीं चलेगी, अशोक गहलोत जिंदाबाद, विधानसभा सत्र बुलाओ और अशोक गहलोत संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.. जैसे नारे लगाए. हालांकि, विधायकों ने राज्यपाल की गरिमा को देखते हुए नारेबाजी बंद कर दी. वहीं, राजभवन में गतिरोध बरकरार है. विधायकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक वे धरने से नहीं उठेंगे.

विधायक कर रहे नारेबाजी

पढ़ें- LIVE : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल कलराज मिश्र से कर रहे हैं अकेले में मुलाकात

जानकारी के अनुसार राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा हुई. राज्यपाल ने कहा कि इतने शार्ट समय में सत्र नहीं बुला सकते हैं. वहीं, इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी उन्हें नियमों के आधार पर जानकारी दी. बता दें कि अब राज्यपाल अपने चेंबर में है और मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्रियों और विधायकों से चर्चा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि उसके बाद नियमों को लेकर और चर्चा हो सकती है.

राज्यपाल से मिले सीएम अशोक गहलोत

पढ़ें: हमारी समझ से परे है कि राज्यपाल ऐसा क्यों कर रहे हैं : सीएम गहलोत

कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने विधायकों का समर्थन पत्र भी राज्यपाल कलराज मिश्र को सौंप दिया है, लेकिन ऐसे हालातों में लगता नहीं है कि विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा. इसके पीछे कहा जा रहा है कि कोरोना की गाइडलाइन को आधार बनाया गया है.

Last Updated : Jul 24, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.