जयपुर. भाजपा विधायक और बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री निर्मल कुमावत ने जयपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने विधानसभा क्षेत्र फुलेरा में कोरोना मरीज के बढ़ते प्रकोप की ओर ध्यान आकर्षित किया है. साथ में अपने विधानसभा क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोविड-19 सेंटर घोषित करने की मांग भी की है.
कलेक्टर को लिखे पत्र में निर्मल कुमावत ने इस बात पर भी आपत्ति जताई कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना पीड़ितों की सुविधा के लिए फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में एक भी कोविड-19 सेंटर घोषित नहीं किया गया. जबकि इस विधानसभा क्षेत्र में कोरोनावायरस के भीषण विस्फोट को देखते हुए पूर्व में भी दादू दयाल हॉस्पिटल नरायना को कोविड-19 सेंटर घोषित करने के लिए पत्र भेजा गया और फोन पर भी बात की गई थी, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढ़ें- कोटा: रेलवे के 100 ट्रैक मेंटेनर कोरोना पॉजिटिव, माकूल व्यवस्था नहीं होने पर प्रदर्शन की दी चेतावनी
निर्मल कुमावत के अनुसार फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसलिए क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र के रेनवाल सांभर और फुलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी तत्काल प्रभाव से 1-1 कोविड-19 सेंटर घोषित करने और ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को इस महामारी के समय इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के साथ ऑक्सीजन दवाइयां उपलब्ध हो सके.