जयपुर. जयपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसले का व्यापारिक संगठनों ने स्वागत किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही भाजपा विधायक कालीचरण सराफ का भी आभार जताया है. कालीचरण सराफ ने व्यापारियों की मांग को लेकर पिछले दिनों दो बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा था. लिहाजा आज जब सरकार ने रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने की घोषणा की तो इन व्यापारिक संगठनों ने अपनी खुशी का इजहार भी किया.
पढ़ें- फीस मामला : कोरोना काल में फीस वसूली का मामला...सुप्रीम कोर्ट में 25 जनवरी तक टली सुनवाई
जयपुर शहर से जुड़े कुछ व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि भाजपा विधायक कालीचरण सराफ के निवास भी पहुंचे. जहां उन्होंने व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया. साथ ही इस बात की खुशी जाहिर की कि अब रात्रिकालीन कर्फ्यू हटने से एक बार फिर उद्योग धंधे अपनी रफ्तार पकड़ पाएंगे. व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही भाजपा विधायक कालीचरण सराफ से भी मुलाकात कर रात्रिकालीन कर्फ्यू के चलते हो रहे नुकसान को लेकर अपनी पीड़ा जताई थी. इस मामले में कालीचरण सराफ ने दो बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपनी मांग दोहराई थी.