जयपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन तीन दिन के प्रदेश दौरे पर रहे. इस दौरान खासा कोठी होटल में उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा. अंतिम दिन रविवार को कई विधायक और नेता उनसे मिलने के लिए पहुंचे. बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक जोगिंदर सिंह अवाना भी अजय माकन से मिलने पहुंचे. अवाना ने माना कि राजनीतिक नियुक्तियो और मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है.
मीडिया से रूबरू होते हुए जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि नदवई में पहली बार कांग्रेस का बोर्ड बना है. जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विकास कार्य करवाए हैं, उन्हें देखते ही जनता ने कांग्रेस को वोट दिया है. नदबई में हमेशा भाजपा का ही कब्जा रहा है. जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि संगठन को लेकर अजय माकन से विस्तार से चर्चा की गई है. अवाना के अनुसार, अजय माकन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सभी से सलाह मशवरा कर राजनीतिक नियुक्ति को लेकर निर्णय किया जाएगा.
पढ़ें: कांग्रेस में कोई गुट नहीं, आने वाले दिनों में होगा मंत्रीमंडल का विस्तार: अजय माकन
मंत्रिमंडल के विस्तार में देरी को लेकर कई विधायकों ने आपत्ति जताई थी. इसमें से बसपा में से कांग्रेस में आए राजेंद्र गुढा भी शामिल है. विधायकों की नाराजगी के सवाल पर जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय मुख्यमंत्री, प्रदेश प्रभारी अजय माकन और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का विषय है. जोगिंदर सिंह अवाना ने माना कि मंत्रिमंडल विस्तार में देरी तो हुई है, इसके लिए कई तरह की परिस्थितियां बनी. कांग्रेस पार्टी में हमेशा सही निर्णय होते हैं.
पढ़ें: पार्टी के मुद्दों को सार्वजनिक मंच पर कहना ठीक नहीं, कांग्रेस एक है : विश्वेंद्र सिंह
पायलट ने अजय माकन के समक्ष रखी बात
अजय माकन से मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि सरकार और पार्टी के मुद्दे को लेकर आजय मकान से मुलाकात की गई है. विशेष तौर पर इस मुलाकात का उद्देश्य यही था कि विराटनगर में पहली बार कांग्रेस का बहुमत आया है. वहां कांग्रेस का बोर्ड बना है. इस बात की जानकारी अजय माकन को दी गई है, उन्होंने खुशी भी जताई है. अपनी नाराजगी के विषय को लेकर इंद्राज गुर्जर ने कहा कि जो मुद्दे थे, वह सचिन पायलट ने अजय माकन और कमेटी के सामने रखे हैं, पार्टी स्तर पर ही उस पर कार्यवाही की जा रही है. राजनीतिक नियुक्तियों के विषय को लेकर इंद्राज गुर्जर ने कहा कि इस संबंध में अजय माकन से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है. खासा कोठी होटल में रविवार को विधायक मुरारी लाल मीणा, जितेंद्र सिंह, राज कुमार शर्मा, इंद्राज गुर्जर, संदीप चौधरी राजेंद्र सेन आदि नेता भी अजय माकन से मिले और अपनी बात कही.