जयपुर. दिल्ली के सियासी गलियारों में सोमवार को दिनभर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजस्थान कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट की सियासी मुलाकात की चर्चाओं पर देर शाम तब विराम लगा, जब सरदारशहर से कांग्रेस विधायक और सचिन पायलट समर्थित भंवरलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद विधायक भंवरलाल शर्मा अपने निजी आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सीएम से मुलाकात के सवाल पर कहा कि मेरी नाराजगी दूर हो गई है और सीएम गहलोत मेरे रुके हुए सारे काम करेंगे.
पढ़ें- सीएम गहलोत से मिले पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा, कहा- कल शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी
ऑडियोकांड पर चुप्पी
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ कथित ऑडियो वायरल केस के जवाब में भंवरलाल शर्मा ने कहा कि उन्हें ऑडियो की जानकारी नहीं है. इस मामले में हुए केस के ट्रांसफर पर उन्होंने सफाई दी और कहा कि मैं किसी मुकदमेबाजी से नहीं डरता हूं और मुझ पर राष्ट्रद्रोह की किसी तरह की धारा स्पष्ट नहीं होती है.
अन्य बागी लौटेंगे घर
सरदारशहर विधायक भंवरलाल शर्मा ने वापसी करते हुए मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि उन्हें लगता है कि सरकार से सुलह के बाद अब अन्य नाराज विधायकों की भी वापसी हो जाएगी. वहीं सचिन पायलट के सवाल को उन्होंने टाल दिया और बोले कि उनकी मुलाकात राहुल गांधी से हुई है, ऐसे में मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता हूं.