जयपुर. पूर्व महापौर और भाजपा के सांगानेर क्षेत्र से मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी रविवार को माल की ढाणी क्षेत्र में कार्यकर्ताओं के साथ दौरे पर हैं. इस दौरान लाहोटी इस क्षेत्र में पैदल ही दौरा करते रहे. हालांकि यहां की बदहाल सड़कों और इससे परेशान स्थानीय लोगों ने विधायक को अपनी परेशानी से अवगत कराया तो जवाब में विधायक ने कहा पिछले 2 साल में 5 बार जेडीसी को ज्ञापन देने के बावजूद अब तक क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जा सका. लाहोटी ने घोषणा की है कि जब तक इस सड़क का निर्माण नहीं होता वे न तो माला पहनेंगे और न साफा बांधेंगे.
दरअसल प्रदेश में भाजपा विपक्ष में है लिहाजा क्षेत्र में विकास कार्य समय पर न होने का ठीकरा भाजपा से जुड़े विधायक सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार पर ही फोड़ते हैं. इस मामले में भी लाहोटी ने ठीक वही किया. हालांकि लाहोटी ने विधानसभा सत्र के दौरान कई बार अपने क्षेत्र में बदहाल पड़ी सड़कों की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित भी किया लेकिन लाहोटी की मानें तो हर बार बजट की कमी का रोना रोकर जेडीए ने इस दिशा में कोई काम नहीं किया. जिससे आज भी क्षेत्र के लोगों को खस्ताहाल सड़कों के बीच ही अपना जीवन यापन करना पड़ रहा है.
पढ़ें- Exclusive interview: मैं सीएम पद की दौड़ में ना था, ना हूं और ना रहूंगाः गुलाब चंद कटारिया
लाहोटी ने अपने इस दौरे के दौरान स्थानीय लोगों की बैठक भी ली. इसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि 18 जनवरी को दोपहर 4 बजे क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण समस्या के लिए जेडीसी को ज्ञापन दिया जाएगा.
दौरे में यह जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता रहे मौजूद- विधायक अशोक लाहोटी के पैदल दौरे के दौरान सांगानेर के मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ,समन्वयक श्रीप्रकाश तिवारी, पूर्व चेयरमैन नगर निगम नवरत्न नाराणिया, पार्षद पवन गोठवाल, गिर्राज शर्मा, सुनील शर्मा,महेंद्र कुमावत, दुलीचंद सैनी, प्रेम सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे.