जयपुर. विधायक अशोक लाहोटी शुक्रवार को सीवर के ट्रैक्टर पर सवार होकर जेडीए मुख्यालय पहुंचे और समर्थकों के साथ मुख्यालय के गेट पर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने रामपुरा फाटक से मंगलम आनंदा डिग्गी रोड तक की सड़क की दुर्दशा, सेक्टर रोड और आसपास क्षेत्र में पानी भरने की समस्या को लेकर जेडीसी रवि जैन को ज्ञापन (Lahoti on bad roads and water logging in Jaipur) सौंपा. साथ ही 15 दिन की चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो यहां 100 सीवर ट्रैक्टर लाकर खाली किए जाएंगे.
विधायक अशोक लाहोटी ने जेडीसी से मुलाकात के बाद कहा कि रामपुरा फाटक के पास की सड़क की स्थिति बेहद खराब है. लाखों लोगों का आवागमन इससे प्रभावित हो रहा है. आसपास की कॉलोनियों में भी पानी भरा हुआ है. रेलवे ने बाउंड्री वॉल खड़ी कर ली है, जिसकी वजह से लोग नरक सा जीवन जीने को मजबूर हैं.
पढ़ें: 1500 करोड़ वसूलने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से महरूम 286 कॉलोनियां: लाहोटी
लाहोटी ने कहा जेडीसी के साथ वार्ता हुई है और 15 दिन में प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है. जेडीसी को 50 लाख रुपए विधायक कोष से लेकर उसका प्लान बनाकर रोड को हाइट देते हुए लोगों को परेशानी से निजात दिलाने को कहा है. यदि 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आज तो खाली सांकेतिक सीवर ट्रैक्टर लेकर आए हैं, फिर 100 ट्रैक्टर लेकर यहीं जेडीए मुख्यालय में खाली किए जाएंगे.
पढ़ें: प्रशासन शहरों के संग अभियान केवल जनता को लूटने का एक साधन बनाया जा रहा है : अशोक लाहोटी
वहीं जेडीसी रवि जैन ने कहा कि विधायक अशोक लाहोटी सड़क और कॉलोनियों में भरे हुए पानी की समस्या को लेकर आए थे. जेडीए ने पहले ही उस जगह पर पीटी सर्वे करवाया हुआ है. सड़क और ड्रेनेज सिस्टम के लिए कमेटी बनाई गई है. जिसमें डायरेक्टर इंजीनियर और डिप्टी कमिश्नर को शामिल किया गया है. शनिवार यानी कल से ही जेडीए के अधिकारी काम शुरू करेंगे और 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे.