ETV Bharat / city

विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग - Legislative Fund

बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सांगानेर विधायक डॉ. अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार से सीएचसी के पास खाली स्थान पर कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोविड सेंटर का पूरा खर्च विधायक कोष और जन सहयोग से उठाया जाएगा.

jaipur news, bjp MLA Ashok Lahoti
विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग
author img

By

Published : May 13, 2021, 8:46 PM IST

जयपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सांगानेर भाजपा विधायक और पूर्व महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सीएचसी के अधीन आने वाले खुले स्थान पर कोविड-19 सेंटर बनाया जाए और उसका पूरा खर्चा विधायक कोष और जन सहयोग से उठाया जाएगा.

विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग

विधायक लाहोटी ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखकर मांग की है. लाहोटी ने पत्र में लिखा कि कोरोना संकट के इस भयावह दौर में सांगानेर क्षेत्र में ऑक्सिजन सलेण्डर, हॉस्पिटल में बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि के लिये नियमित सैकड़ों परिजनों के फोन आते हैं. सुबह से शाम तक लगातार प्रयास करने के बावजूद भी लोगों को बहुत कम राहत मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ को ढूंढते रहे परिजन, तड़पता रहा मरीज, देखें VIDEO

लाहोटी ने कहा कि पिछले कई दिनों से मैं सभी बड़े अधिकारियों और सीएमएचओ को कई बार अवगत करवा चुका हूं कि सांगानेर सीएचसी के अधिन पास में किसी खुले स्थान पर 50 बेड का कोविड केयर सेन्टर बनाया जाये, जिससे इस क्षेत्र के कोरोना के मरीजों को अविलम्ब प्राथमिक उपचार मिल जाये. अशोक लाहोटी के अनुसार इस कार्य में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के अलावा समस्त सुविधाएं मेरे विधायक कोष और जन सहयोग से करवाने के लिए तैयार हैं. लाहोटी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि कृपया इसको जल्द से जल्द शुरू करवाकर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की जनता को अविलम्ब राहत प्रदान करवाये.

जयपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सांगानेर भाजपा विधायक और पूर्व महापौर डॉ. अशोक लाहोटी ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सीएचसी के अधीन आने वाले खुले स्थान पर कोविड-19 सेंटर बनाया जाए और उसका पूरा खर्चा विधायक कोष और जन सहयोग से उठाया जाएगा.

विधायक अशोक लाहोटी ने सीएचसी के पास खाली जगह पर की कोविड-19 सेंटर बनाने की मांग

विधायक लाहोटी ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र लिखकर मांग की है. लाहोटी ने पत्र में लिखा कि कोरोना संकट के इस भयावह दौर में सांगानेर क्षेत्र में ऑक्सिजन सलेण्डर, हॉस्पिटल में बेड, रेमडेसिविर इंजेक्शन आदि के लिये नियमित सैकड़ों परिजनों के फोन आते हैं. सुबह से शाम तक लगातार प्रयास करने के बावजूद भी लोगों को बहुत कम राहत मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर बदलने के लिए नर्सिंग स्टाफ को ढूंढते रहे परिजन, तड़पता रहा मरीज, देखें VIDEO

लाहोटी ने कहा कि पिछले कई दिनों से मैं सभी बड़े अधिकारियों और सीएमएचओ को कई बार अवगत करवा चुका हूं कि सांगानेर सीएचसी के अधिन पास में किसी खुले स्थान पर 50 बेड का कोविड केयर सेन्टर बनाया जाये, जिससे इस क्षेत्र के कोरोना के मरीजों को अविलम्ब प्राथमिक उपचार मिल जाये. अशोक लाहोटी के अनुसार इस कार्य में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के अलावा समस्त सुविधाएं मेरे विधायक कोष और जन सहयोग से करवाने के लिए तैयार हैं. लाहोटी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि कृपया इसको जल्द से जल्द शुरू करवाकर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की जनता को अविलम्ब राहत प्रदान करवाये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.