जयपुर. राजधानी के कूकस स्थित होटल फेयरमाउंट में बुधवार को एक बार फिर से कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी की गई है. पहले भी होटल फेयरमाउंट में कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी की गई थी, लेकिन पिछले दिनों होटल फेयरमाउंट से कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर के होटल में शिफ्ट कर दिया गया था. बुधवार को एक बार फिर से विधायकों को होटल फेयरमाउंट में शिफ्ट कर दिया गया है.
कांग्रेस विधायक बुधवार को जैसलमेर से विमान के जरिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से उन्हें बसों के माध्यम से सीधे फेयरमाउंट होटल ले जाया गया. होटल फेयरमाउंट के बाहर किशनपोल विधायक अमीन कागजी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर सभी विधायकों की एक बैठक प्रस्तावित है. विधायकों की बैठक में विधानसभा सत्र की नीति तय की जाएगी. सरकार काम ही कर रही थी, लेकिन बीजेपी का दुष्प्रचार था कि सरकार काम नहीं कर रही.
विधायक आमीन कागजी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जबरदस्ती बीजेपी की ओर से दुष्प्रचार कर दिया गया कि सरकार काम नहीं कर रही. पिछले सप्ताह भी मुख्यमंत्री जयपुर में ही थे. मुख्यमंत्री ने सरकार की नई-नई योजनाओं का लोकार्पण भी किया है, जो पुराने निर्णय पेंडिंग थे उनको अमलीजामा पहनाने के लिए अधिकारियों से चर्चा की गई है. जनता सब जानती है.
अमीन कागजी ने कहा कि लोगों को राहत मिल रही है. सरकार के सारे मंत्री लगातार अपना काम कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी की ओर से दुष्प्रचार किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार अच्छे से चल रही है. विधानसभा को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है. विधानसभा सत्र के समय पता चल जाएगा कि कांग्रेस ने कितनी तैयारी के साथ विधानसभा सत्र आहूत किया है. विधानसभा सत्र में जिस मंत्री और जिस विधायक से संबंधित जो भी सवाल होंगे, उनके जवाब दिए जाएंगे.