ETV Bharat / city

CA Inter और Foundation के परिणाम जारी, जयपुर की मिताली ने टॉप 25 में बनाई जगह - मिताली खंडेलवाल 24वीं रैंक सीए इंटर

सीए इंटर और फाउंडेशन के परिणाम घोषित हो चुके है. सीए इंटर में जयपुर की मिताली ने 24वी रैंक हासिल की है. वहीं निहारिका की 37वीं रैंक आई है. साथ ही फाउंडेशन में यश को 21वां रैंक मिला है.

सीए इंटर और फाउंडेशन के परिणाम, 24th topper in CA Inter result, jaipur news
सीए इंटर में मिताली ने 24वी रैंक हासिल की
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:09 PM IST

जयपुर. CA इंटर और फाउंडेशन के परिणाम जारी हो चुका है. राजधानी में भी कई बच्चों ने ऑल इंडिया टॉप रैंक 25 और 50 में जगह बनाई है. आईसीएआई जयपुर ब्रांच ने सभी टॉपर्स को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी.

सीए इंटर में मिताली ने 24वी रैंक हासिल की

सीए इंटर में टॉप 25 में जगह बनाने वाली मिताली खंडेलवाल ने ऑल इंडिया 24 रैंक हासिल की है. वहीं टॉप 50 में जगह बनाने वाली निहारिका जैन ने ऑल इंडिया 37 रैंक हासिल की है. सीए फाउंडेशन में यश ने ऑल इंडिया 21 रैंक हासिल की है.

सीए इंटर में ऑल इंडिया टॉप 24 रैंक हासिल करने वाली मिताली खंडेलवाल ने इसका श्रेय अपने पेरेंट्स और टीचर्स को दिया. मिताली ने बताया कि कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव है. टॉप 37 रैंक हासिल करने वाली निहारिका जैन ने भी इसका श्रेय पेरेंट्स और टीचर्स को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे आर्टिकलशिप मुंबई से करेगी.

ये पढ़ेंः Special : 8 करोड़ रुपए की लागत से करीब 5 महीने में तैयार होगा जयपुर हेरिटेज नगर निगम कार्यालय

सीए फाउंडेशन में 21 रैंक हासिल करने वाले यश ने कहा कि इंटर का एग्जाम चुनोतिपूर्ण रहेगा. इसलिए रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई को देने होंगे और रेगुलर पढ़ाई रखनी होगी. आईसीएआई जयपुर ब्रांच के चेयरमैन लोकेश कासट ने बताया कि सीए इंटर में जयपुर के चार बच्चों ने रैंक हासिल की है. वहीं फाउंडेशन में बच्चों ने बहुत अच्छा रिजल्ट दिया है.

जयपुर. CA इंटर और फाउंडेशन के परिणाम जारी हो चुका है. राजधानी में भी कई बच्चों ने ऑल इंडिया टॉप रैंक 25 और 50 में जगह बनाई है. आईसीएआई जयपुर ब्रांच ने सभी टॉपर्स को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी.

सीए इंटर में मिताली ने 24वी रैंक हासिल की

सीए इंटर में टॉप 25 में जगह बनाने वाली मिताली खंडेलवाल ने ऑल इंडिया 24 रैंक हासिल की है. वहीं टॉप 50 में जगह बनाने वाली निहारिका जैन ने ऑल इंडिया 37 रैंक हासिल की है. सीए फाउंडेशन में यश ने ऑल इंडिया 21 रैंक हासिल की है.

सीए इंटर में ऑल इंडिया टॉप 24 रैंक हासिल करने वाली मिताली खंडेलवाल ने इसका श्रेय अपने पेरेंट्स और टीचर्स को दिया. मिताली ने बताया कि कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव है. टॉप 37 रैंक हासिल करने वाली निहारिका जैन ने भी इसका श्रेय पेरेंट्स और टीचर्स को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि वे आर्टिकलशिप मुंबई से करेगी.

ये पढ़ेंः Special : 8 करोड़ रुपए की लागत से करीब 5 महीने में तैयार होगा जयपुर हेरिटेज नगर निगम कार्यालय

सीए फाउंडेशन में 21 रैंक हासिल करने वाले यश ने कहा कि इंटर का एग्जाम चुनोतिपूर्ण रहेगा. इसलिए रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई को देने होंगे और रेगुलर पढ़ाई रखनी होगी. आईसीएआई जयपुर ब्रांच के चेयरमैन लोकेश कासट ने बताया कि सीए इंटर में जयपुर के चार बच्चों ने रैंक हासिल की है. वहीं फाउंडेशन में बच्चों ने बहुत अच्छा रिजल्ट दिया है.

Intro:जयपुर- सीए इंटर और फाउंडेशन के परिणाम जारी हो चुका है। परिणाम देखने के लिए आईसीएआई की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। राजधानी जयपुर में भी कई बच्चों ने ऑल इंडिया टॉप 25 और 50 में जगह बनाई है। आईसीएआई जयपुर ब्रांच ने सभी टॉपर्स को माला और मिठाई खिलाकर बधाई दी। सीए इंटर में टॉप 25 में जगह बनाने वाली मिताली खंडेलवाल ने ऑल इंडिया 24 रैंक हासिल की है। वही टॉप 50 में जगह बनाने वाली निहारिका जैन ने ऑल इंडिया 37 रैंक हासिल की है। सीए फाउंडेशन में यश ने ऑल इंडिया 21 रैंक हासिल की है।

सीए इंटर में ऑल इंडिया टॉप 24 रैंक हासिल करने वाली मिताली खंडेलवाल ने इसका श्रेय अपने पेरेंट्स और टीचर्स को दिया। मिताली ने बताया कि कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव है। टॉप 37 रैंक हासिल करने वाली निहारिका जैन ने भी इसका श्रेय पेरेंट्स और टीचर्स को दिया साथ ही उन्होंने कहा कि वे आर्टिकलशिप मुंबई से करेगी। सीए फाउंडेशन में 21 रैंक हासिल करने वाले यश ने कहा कि इंटर का एग्जाम चुनोतिपूर्ण रहेगा इसलिए उसके लिए रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई को देने होंगे और रेगुलर पढ़ाई रखनी होगी।



Body:आईसीएआई जयपुर ब्रांच के चेयरमैन लोकेश कासट ने बताया कि सीए इंटर में जयपुर के चार बच्चों ने टॉप 50 में जगह बनाई है वही फाउंडेशन में बच्चों ने बहुत अच्छा रिजल्ट दिया है।

बाईट- लोकेश कासट, चेयरमैन, आईसीएआई जयपुर ब्रांच
बाईट- निहारिका जैन, 37रैंक, सीए इंटर
बाईट- मिताली खंडेलवाल, 24 रैंक, सीए इंटर
बाईट- यश, 21 रैंक, सीए फाउंडेशन


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.