जयपुर. राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जहां पीड़िता ने इस संबंध में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय पीड़िता को एक युवक ने दोस्ती कर अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर अनेक बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जब पीड़िता ने शादी के बारे में पूछा तो युवक हर बार जल्द शादी करने की बात कहने का झांसा देता रहा. गत दिन पूर्व युवक ने पीड़िता को मिलने के लिए एक अपार्टमेंट में बुलाया.
जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ ही युवक ने पीड़िता को किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके पास पीड़िता ने आदर्श नगर थाने पहुंच दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया. पुलिस में मामला दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
डेंटल क्लीनिक में कंपाउंडर ने की किशोरी से अश्लील हरकत
राजधानी की रामगंज थाने में एक डेंटल क्लीनिक में इलाज कराने गई 17 वर्षीय किशोरी के साथ कंपाउंडर की ओर से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पुलिस की ओर से पोक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
किशोरी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि दांत में दर्द होने पर वह डेंटल क्लीनिक में इलाज कराने गई, जहां पर कंपाउंडर ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत की. जब किशोरी ने विरोध किया तो कंपाउंडर ने उसे डराना धमकाना शुरू कर दिया. डर के कारण किशोरी अपने परिजनों को कुछ भी नहीं बता सकी और उसके बाद चेकअप के लिए जब परिजन किशोरी को दो अन्य बार डेंटल क्लीनिक लेकर गए, तब भी कंपाउंडर ने किशोरी के साथ अश्लील हरकत की. जिसके बाद किशोरी ने अपने परिजनों को कंपाउंडर की हरकतों के बारे में बताया और फिर परिजनों के साथ रामगंज थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं आरोपी कंपाउंडर फरार बताया जा रहा है.