जयपुर. पढ़ाई करने आई युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवती ने बजाज नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. युवती ने आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. मामले की जांच बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक युवती जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आई थी. जयपुर में एक युवक से मुलाकात हुई और मुलाकात के बाद दोस्ती हो गई. इसके बाद युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसा कर शादी का झांसा दिया. और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लग गए. युवती ने युवक से शादी के लिए कहा तो युवक ने मना कर दिया और मारपीट भी की जिसके बाद पीड़ित युवती ने बजाज नगर थाने पहुंचकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ेंः जयपुर में मनचलों के हौसले बुलंद, सरेराह किशोरी के साथ की छेड़छाड़ और मारपीट
पुलिस के मुताबिक युवती टोंक फाटक के पास पीजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. रिपोर्ट के अनुसार जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आई थी. वर्ष 2016 में युवती की मुलाकात दिलसुख नाम के युवक से हो गई. दोनों में गहरी दोस्ती हुई. जिसके बाद शादी की बात हुई.
युवक ने युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया. युवक युवती के साथ देहशोषण करने लगा. जब शादी करने की बात आई तो युवक ने शादी से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. युवती के बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ेंः HC का बड़ा फैसला : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ
9 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार-
राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 9 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्थाई वारंटी सुरेश केदार को गिरफ्तार किया है. आरोपी आर्म्स एक्ट में करीब 9 साल से फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने में कांस्टेबल राधा कृष्ण और रणजीत सिंह की अहम भूमिका रही है. एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी अतुल साहू के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया है.