जयपुर. राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में बदमाशों की ओर से एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर लग्जरी कार, लाखों की नकदी और जेवरात लूटकर ले जाने का मामला (Loot Case in Jaipur) सामने आया है. इस संबंध में बस्सी निवासी राजकुमार मीणा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित अपनी कार में सवार होकर जयपुर से बस्सी लौट रहा था. जैसे ही पीड़ित सीबीआई फाटक के पास पहुंचा वैसे ही मुकेश नामक व्यक्ति अपने कुछ अन्य साथियों के साथ वहां पर मौजूद मिला. जिसने इशारा कर पीड़ित से गाड़ी रुकवाई और पीड़ित को कार से नीचे उतार कर मारपीट करना शुरू कर दिया.
इसके बाद बदमाश मुकेश और उसके साथियों ने पीड़ित को वहीं पर पटक दिया और पीड़ित की लग्जरी कार, कार में रखे 4.50 लाख रुपए नकद, सोने की चेन, अंगूठी व अन्य सामान लूट कर फरार हो गए. राहगीरों से मदद मांग कर पीड़ित पुलिस थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा. फिलहाल पुलिस ने आईपीसी की धारा 308, 395, 397 और 427 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है.
पिकअप छोड़ बदमाश हुए फरार
राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में दो बदमाश एक पिकअप को चुराकर भागने लगे जिसका चालक ने पीछा किया तो बदमाश पिकअप छोड़कर फरार हो गए. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सिरोही निवासी राजेंद्र यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है.