जयपुर. राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में बुधवार शाम कार सवार तीन युवकों पर एक गाड़ी में भरकर आए दर्जन से अधिक बदमाशों ने जानलेवा हमला कर (Miscreants attacked three youths in Jaipur) दिया. इस हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले में युवकों के हाथ-पांव में फ्रेक्चर हो गए हैं, साथ ही शरीर पर अनेक चोटें भी आई हैं. पीड़ितों ने कालवाड़ के सरपंच त्रिवेंद्र रावत पर हमला करवाने का आरोप लगाया है. इस मामले में स्थानीय लोगों सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
स्कार्पियो में सवा बदमाशों ने किया हमला: डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि कृष्णा होटल के सामने कार सवार विवेक, कमल और रामनिवास पर सामने से आई एक स्कार्पियो में सवार बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने पीड़ितों की कार पर जमकर तोड़फोड़ करते हुए तीनों लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज जारी है.
कालवाड़ के सरपंच त्रिवेंद्र राजावत पर आरोप: घायलों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने कालवाड़ के सरपंच त्रिवेंद्र राजावत और उसके भाई सहित कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि सरपंच और युवकों के बीच में कुछ समय से एक विवाद चल रहा है और उसी के चलते यह जानलेवा हमला किया गया है.
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने किया ट्वीट: कालवाड़ इलाके की इस घटना के विरोध में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने डीजीपी और जयपुर पुलिस कमिश्नर से बात कर हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की (Hanuman Beniwal on Kalwar case) मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
स्थानीय लोगों और विभिन्न जनप्रतिनिधि बैठे धरने पर: इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोग सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रीय थाने का घेराव कर विरोध जताया. साथ ही हमलावरों की गिरफ्तारी कि मांग की. गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर धरने (people protest at Kalwar police station) पर बैठे हुए हैं. धरने में आरएलपी के जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा, आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढ़ा सहित अन्य लोग मौजूद हैं. पुलिस के आला अधिकारी लगातार धरने पर बैठे लोगों की समझाइश का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उनका कहना है कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे तब तक उनका धरना जारी रहेगा. बता दे कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन को बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है.