ETV Bharat / city

जयपुर: नकली सोने की ईंट बेचने वाला टटलूबाज गिरफ्तार, 3 नकली सोने की ईंट बरामद - jaipur police news

जयपुर नॉर्थ डीएसटी टीम (Jaipur North DST Team) ने बुधवार को नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) बेचने वाले टटलूबाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 नकली सोने की ईंट भी बरामद की है.

case of selling fake gold bricks,  jaipur news
नकली सोने की ईंट बेचने वाला टटलूबाज गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर नॉर्थ जिला स्पेशल टीम (Jaipur North DST Team) और आमेर थाना पुलिस ने नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) बेचने वाले टटलूबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लोगों को सोने की ईंट बता कर बेचने वाले आरोपी राजेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से नकली सोने की 3 ईंट बरामद की गई है.

नकली सोने की ईंट बेचने वाला टटलूबाज गिरफ्तार

पढ़ें- कुख्यात बदमाश कैलाश मंजू के नाम पर पुलिसकर्मी वसूल रहे थे रिश्वत, ACB ने दर्ज किया मुकदमा

डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक हरिओम सिंह को सूचना मिली थी कि नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) को बाजार में बेचने की फिराक में टटलूबाज घूम रहा है. सूचना पर डीएसपी नॉर्थ टीम ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक नकली सोने की ईंट बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन नकली सोने की ईंट बरामद करने में सफलता हासिल की गई है.

शहर में नकली सोने की ईंट बेचकर धोखाधड़ी करने के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में डीएसटी टीम के पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि चंदवाजी के पास का रहने वाला एक शख्स असली सोने की ईंट बताकर नकली सोने की ईंट बेचने का काफी समय से काम कर रहा है.

आरोपी राजू उर्फ राजेश आमेर के काकरेल गांव के पास श्मशान के आसपास तीन नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) किसी व्यक्ति को बेचने के लिए लेकर आ रहा था. सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. आरोपी सोने की ईंट बताकर नकली ईंट का सौदा करने के लिए आया तो पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार मीणा को दबोच लिया और आरोपी के कब्जे से तीन नकली सोने की ईंट बरामद कर ली गई.

डीएसटी नॉर्थ टीम ने आमेर थाना अधिकारी को मौके पर बुलाकर आरोपी और नकली सोने की ईंट सुपुर्द कर दी. आमेर थाना पुलिस आरोपी से नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर नॉर्थ जिला स्पेशल टीम (Jaipur North DST Team) और आमेर थाना पुलिस ने नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) बेचने वाले टटलूबाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. लोगों को सोने की ईंट बता कर बेचने वाले आरोपी राजेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से नकली सोने की 3 ईंट बरामद की गई है.

नकली सोने की ईंट बेचने वाला टटलूबाज गिरफ्तार

पढ़ें- कुख्यात बदमाश कैलाश मंजू के नाम पर पुलिसकर्मी वसूल रहे थे रिश्वत, ACB ने दर्ज किया मुकदमा

डीएसटी टीम के सहायक उपनिरीक्षक हरिओम सिंह को सूचना मिली थी कि नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) को बाजार में बेचने की फिराक में टटलूबाज घूम रहा है. सूचना पर डीएसपी नॉर्थ टीम ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक नकली सोने की ईंट बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन नकली सोने की ईंट बरामद करने में सफलता हासिल की गई है.

शहर में नकली सोने की ईंट बेचकर धोखाधड़ी करने के मामलों पर शिकंजा कसने के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी आमेर सौरभ तिवारी के निर्देशन में डीएसटी टीम के पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि चंदवाजी के पास का रहने वाला एक शख्स असली सोने की ईंट बताकर नकली सोने की ईंट बेचने का काफी समय से काम कर रहा है.

आरोपी राजू उर्फ राजेश आमेर के काकरेल गांव के पास श्मशान के आसपास तीन नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) किसी व्यक्ति को बेचने के लिए लेकर आ रहा था. सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम मौके पर पहुंची. आरोपी सोने की ईंट बताकर नकली ईंट का सौदा करने के लिए आया तो पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार मीणा को दबोच लिया और आरोपी के कब्जे से तीन नकली सोने की ईंट बरामद कर ली गई.

डीएसटी नॉर्थ टीम ने आमेर थाना अधिकारी को मौके पर बुलाकर आरोपी और नकली सोने की ईंट सुपुर्द कर दी. आमेर थाना पुलिस आरोपी से नकली सोने की ईंट (fake gold bricks) के संबंध में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.