जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 14 वर्षीय बालिका को बहला कर अपने साथ ले जाने और बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम (Minor rape case) देने वाले आरोपी को शुक्रवार दोपहर गिरफ्तार किया है.
एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव ने बताया कि गत 26 जून को 14 वर्षीय बालिका दुकान से कुछ सामान लेकर आने की कह कर अपने घर से निकली थी. वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी. बालिका अपने साथ घर में रखे 8 हजार रुपए भी लेकर गई थी. परिवार वालों ने आसपास व रिश्तेदारों में बालिका की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद परिजनों ने मुहाना थाने में बालिका की गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने प्रकरण में जांच करना शुरू किया, तो पता चला कि लापता होने से एक दिन पहले बालिका ने एक मोबाइल नंबर पर बात की थी और उस नंबर को जब ट्रेस किया गया तो उसकी लोकेशन अलवर में दिखी.
मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करते हुए जयपुर पुलिस अलवर पहुंची. बालिका को दस्तयाब कर आरोपी देवपाल जाटव को गिरफ्तार (Rape accused location traced by mobile) किया. शुक्रवार दोपहर जयपुर पहुंचने पर पुलिस ने बालिका को उसके परिजनों को सौंप दिया और परिजनों से मिलने के बाद बालिका ने बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ अलवर ले गया. वहां अपने घर में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.