जयपुर. धौलपुर में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने गहलोत सरकार पर जुबानी प्रहार किया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए तो प्रदेश प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने बयान जारी कर इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
सतीश पूनिया ने एक ट्वीट कर मीडिया में छपी अपराधिक घटनाओं को अपने पोस्ट में डाला है. साथ ही यह भी लिखा कि आज के समाचार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण और मौत के बाद गैंगरेप, दुष्कर्म, आत्महत्या, बजरी माफियाओं के दुस्साहस, लूट, मिलावट, सट्टा, झांसा, नकबजनी और चोरी जैसी सुर्ख़ियों से भरे हैं. उन्होंने लिखा, लगता है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में अपराधियों ने आपदा को अवसर मान लिया है.
-
आज के समाचार फिर #कोरोना के बढ़ते संक्रमण व मौतों के बाद गैंगरेप,दुष्कर्म,बलात्कार,आत्महत्याएं,बजरी माफियों के दुस्साहस,लूट,मिलावट,सट्टा,झांसा,नकबजनी,चोरी जैसी सुर्खियों से भरे हैं, लगता है @ashokgehlot51 जी के नेतृत्व में अपराधियों ने आपदा को अवसर मान लिया है।@BJP4Rajasthan pic.twitter.com/aWAI15lsII
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज के समाचार फिर #कोरोना के बढ़ते संक्रमण व मौतों के बाद गैंगरेप,दुष्कर्म,बलात्कार,आत्महत्याएं,बजरी माफियों के दुस्साहस,लूट,मिलावट,सट्टा,झांसा,नकबजनी,चोरी जैसी सुर्खियों से भरे हैं, लगता है @ashokgehlot51 जी के नेतृत्व में अपराधियों ने आपदा को अवसर मान लिया है।@BJP4Rajasthan pic.twitter.com/aWAI15lsII
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 22, 2020आज के समाचार फिर #कोरोना के बढ़ते संक्रमण व मौतों के बाद गैंगरेप,दुष्कर्म,बलात्कार,आत्महत्याएं,बजरी माफियों के दुस्साहस,लूट,मिलावट,सट्टा,झांसा,नकबजनी,चोरी जैसी सुर्खियों से भरे हैं, लगता है @ashokgehlot51 जी के नेतृत्व में अपराधियों ने आपदा को अवसर मान लिया है।@BJP4Rajasthan pic.twitter.com/aWAI15lsII
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) September 22, 2020
यह भी पढ़ें: धौलपुर: कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या
वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने एक बयान जारी कर धौलपुर में नाबालिग लड़की से हुए गैंगरेप की घटना को शर्मसार करने वाली कहा. साथ ही ये भी कहा कि पिछले दिनों ऐसी घटनाएं थानागाजी, तिजारा सहित प्रदेश के कई जिलों में घटित हो चुकी हैं. बावजूद इसके प्रदेश की सरकार को इन घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता.
शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ऐसी घटनाओं को गंभीरता से ले और तत्काल जांच करवाकर निर्धारित समय सीमा में चालान भी पेश करे. क्योंकि ऐसी दरिंदगी करने वाले व्यक्तियों को सरकार फॉस्ट ट्रैक न्यायालय स्थापित कर तत्काल उनके अपराधों की सजा दिलवाने का काम करे. रामलाल शर्मा ने कहा कि जब तक सरकार ऐसे दरिंदों के खिलाफ सख्ती नहीं बरतेगी, इस प्रकार की घटनाएं होती रहेंगी.