जयपुर. राजस्थान में हर साल करीब 10 हजार से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है. देश भर में यह आंकड़ा करीब 15 लाख लोगों का है. ऐसे में प्रदेश की गहलोत सरकार भी इस मामले को लेकर लगातार गंभीरता भी दिखा रही है. प्रदेश में बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास भी जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी लेंगे. इसके अंतर्गत सड़क हादसों में किस तरह से कमी लाई जाएगी. इस पर भी मंथन किया जाएगा. इस बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बातचीत की.
इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि इस समय सरकार सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ावा दे रही है और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए भी प्रयास कर रही है. खाचरियावास ने कहा कि व्यक्ति घायल पड़ा हुआ हो, तो लोगों की जिम्मेदारी है कि वह उसकी मदद करें. परिवहन मंत्री ने कहा कि यदि 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पा रही है, तो हादसे को देखने वाले लोग उस व्यक्ति को अपनी गाड़ी में बैठाकर या किसी की मदद के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाएं, जिससे उसकी जान बच सकती है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: अपनी कला से गुलाबी नगरी को संजोए रखने वाले मिनाकारों पर तंगहाली का साया
उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के पीछे कई लोगों की जिंदगी जुड़ी होती है. परिवहन मंत्री ने कहा कि हम केवल 108 को फोन करके हमारी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं. ऐसे में परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा को रोकने में परिवहन विभाग के साथ-साथ आम लोगों की भी जिम्मेदारी है. वहीं ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वाले पर विभाग द्वारा सख्ती भी की जाएगी. साथ ही लोगों को समझाना भी होगा. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि घायल लोगों को मदद करेने वालों को किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. साथ ही ऐसे लोगों को परिवहन विभाग की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा.