ETV Bharat / city

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जयपुर शहर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - corona virus

परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को जयपुर के 8 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही लॉकडाउन और कर्फ्यू में रह रही जनता से रू-ब-रू होकर सरकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोरोना वायरस, मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास
मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जयपुर का दौरा कियै
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 9:54 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को राज्य सरकार, कांग्रेस संगठन, नागरिक सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही जनता रसोइयों का निरीक्षण किया. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि नागरिक सहायता समूह द्वारा जयपुर में रोजाना 2 लाख भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. सरकार और नागरिक सहायता समूह मिलकर कोई भूखा नहीं सोएगा के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो नागरिक सहायता समूह, नागरिक समितियां और समाज सेवी संस्थाएं सेवा के काम में लगी हुई हैं, भोजन के पैकेट, मेडिकल किट और राशन का वितरण कर रही है. इन सभी का लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री निवास में सम्मान किया जाएगा. खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के लोगों ने राज्य सरकार के आदेश पर लॉक डाउन और कर्फ्यू का पालन किया है. इसके लिए हमारे यहां के समाचार पत्र एवं मीडिया समूह की बड़ी भूमिका रही है.

पढ़ें- पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ की मांग, कच्ची बस्तियों में नहीं बने राशन कार्ड, प्रशासन उपलब्ध कराए राशन

कच्ची बस्ती, पक्की बस्ती, छोटी और बड़ी कॉलोनियों सभी में साफ सफाई से रसोईया चल रही हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं. यह जयपुर के नागरिकों की अनुशासन, संयम की ऐतिहासिक विजय है.

पढ़ें- कोविड-19 : 29 राज्यों में 3374 लोग संक्रमित, 77 की मौत

खाचरियावास ने लोगों से आह्वान किया कि राजस्थान की सरकार हर समय उनके साथ खड़ी है. जयपुर में सभी जगह सैनिटाइजेशन और भोजन के वितरण को लेकर जनता ने खाचरियावास का धन्यवाद ज्ञापित किया. खाचरियावास ने कहा कि रोजाना जनता के लिए सड़कों पर सबसे मिल रहे हैं, हर व्यक्ति की समस्या हमारी खुद की समस्या है, उसका समाधान करना हमारा नैतिक दायित्व है.

जयपुर. परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को राज्य सरकार, कांग्रेस संगठन, नागरिक सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही जनता रसोइयों का निरीक्षण किया. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि नागरिक सहायता समूह द्वारा जयपुर में रोजाना 2 लाख भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. सरकार और नागरिक सहायता समूह मिलकर कोई भूखा नहीं सोएगा के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि जो नागरिक सहायता समूह, नागरिक समितियां और समाज सेवी संस्थाएं सेवा के काम में लगी हुई हैं, भोजन के पैकेट, मेडिकल किट और राशन का वितरण कर रही है. इन सभी का लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री निवास में सम्मान किया जाएगा. खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के लोगों ने राज्य सरकार के आदेश पर लॉक डाउन और कर्फ्यू का पालन किया है. इसके लिए हमारे यहां के समाचार पत्र एवं मीडिया समूह की बड़ी भूमिका रही है.

पढ़ें- पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ की मांग, कच्ची बस्तियों में नहीं बने राशन कार्ड, प्रशासन उपलब्ध कराए राशन

कच्ची बस्ती, पक्की बस्ती, छोटी और बड़ी कॉलोनियों सभी में साफ सफाई से रसोईया चल रही हैं. लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पूरा पालन कर रहे हैं. यह जयपुर के नागरिकों की अनुशासन, संयम की ऐतिहासिक विजय है.

पढ़ें- कोविड-19 : 29 राज्यों में 3374 लोग संक्रमित, 77 की मौत

खाचरियावास ने लोगों से आह्वान किया कि राजस्थान की सरकार हर समय उनके साथ खड़ी है. जयपुर में सभी जगह सैनिटाइजेशन और भोजन के वितरण को लेकर जनता ने खाचरियावास का धन्यवाद ज्ञापित किया. खाचरियावास ने कहा कि रोजाना जनता के लिए सड़कों पर सबसे मिल रहे हैं, हर व्यक्ति की समस्या हमारी खुद की समस्या है, उसका समाधान करना हमारा नैतिक दायित्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.