जयपुर. मंडावा और खींवसर विधानसभा सीट पर उप चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इस बीच प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस बार यह चुनाव विकास के मुद्दों पर लड़ा जा रहा है. मंडावा और खींवसर पर पिछले कई सालों से कोई भी विकास नहीं हुआ है.
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि जनता कड़ी से कड़ी जोड़कर देखे, उससे विकास का रास्ता भी जुड़ेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के 25 सांसद सीधे बहाना बनाते हैं कि हमारी प्रदेश में चलती ही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट हैं. ऐसे में मुझे उम्मीद है कि उप चुनाव में मंडावा और खींवसर की जनता कांग्रेस का साथ देगी.
पढ़ें- सियासी रण : निकाय चुनाव से पहले 2 उप चुनाव सेमीफाइनल की भूमिका अदा करेंगे
वहीं खाचरियावास ने सांसद हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से खींवसर में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है. वहीं लगातार बढ़ रही महंगाई से आमजन त्रस्त है.