ETV Bharat / city

हॉर्स ट्रेडिंग का कथित वायरल ऑडियो पर बोले खाचरियावास, कहा- BJP का दोहरा चरित्र...जनता इस पार्टी को परमानेंट खारिज करे - Rajasthan news

जयपुर हेरिटेज के एक BJP प्रत्याशी के पति पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा है. वहीं कथित खरीद-फरोख्त की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की है.

horse trading, Rajasthan news
हॉर्स ट्रेडिंग पर मंत्री खाचरियावास का बयान
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 2:12 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 2:53 PM IST

जयपुर. हेरिटेज से महापौर की प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव के खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज करवाई गई है. वहीं पार्षदों के खरीद-फरोख्त का कथित ऑडियो वायरल होने पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि इससे BJP का असली चेहरा सामने आया है. पहले भी विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए भी इन्हीं के नेताओं का ऑडियो वायरल हुआ था.

हॉर्स ट्रेडिंग पर मंत्री खाचरियावास का बयान

राजनीतिक उठापटक के दौरान जिस तरीके से कुछ कथित ऑडियो विधायकों की खरीद-फरोख्त के सामने आए थे. कुछ वैसा ही कथित ऑडियो अब जयपुर के हेरिटेज में महापौर बनाने को लेकर भी सामने आ गया है. ऑडियो सामने आने के साथ ही कांग्रेस ने ACB में मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए परिवहना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी का चरित्र दोहरा है. भाजपा झूठ-फरेब की राजनीति करती है. पहले भी विधायकों की खरीद-फरोख्त में भाजपा के नेताओं की ही ऑडियो आया था और अब एक बार फिर यही हाल है. ऑडियो की वॉयस सैंपलिंग करवाना चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आ जाए.

यह भी पढ़ें. मेयर प्रत्याशी के पति के खिलाफ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत ACB में दर्ज, कथित ऑडियो टेप भी आए सामने

उन्होंने कहा कि ऑडियो में क्लियर है कि आवाज कुसुम यादव के प्रति अजय यादव की ही है. ऐसे में जिस तरीके से पैसे के लेनदेन की बातें हो रही है, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा जिस तरीके से इस मामले में गलत ऑडियो की बात कर रहे हैं तो उन्हें यह शपथ पत्र कोर्ट में दे देना चाहिए कि ऑडियो गलत हुआ तो हम सजा भुगतने को तैयार हैं. मंत्री ने कहा कि ये ऑडियो सही साबित हुआ तो क्या रामलाल शर्मा इस्तीफा दे देंगे.

जयपुर. हेरिटेज से महापौर की प्रत्याशी कुसुम यादव के पति अजय यादव के खिलाफ ACB में शिकायत दर्ज करवाई गई है. वहीं पार्षदों के खरीद-फरोख्त का कथित ऑडियो वायरल होने पर मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि इससे BJP का असली चेहरा सामने आया है. पहले भी विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए भी इन्हीं के नेताओं का ऑडियो वायरल हुआ था.

हॉर्स ट्रेडिंग पर मंत्री खाचरियावास का बयान

राजनीतिक उठापटक के दौरान जिस तरीके से कुछ कथित ऑडियो विधायकों की खरीद-फरोख्त के सामने आए थे. कुछ वैसा ही कथित ऑडियो अब जयपुर के हेरिटेज में महापौर बनाने को लेकर भी सामने आ गया है. ऑडियो सामने आने के साथ ही कांग्रेस ने ACB में मामला दर्ज कराया है. इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए परिवहना मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी का चरित्र दोहरा है. भाजपा झूठ-फरेब की राजनीति करती है. पहले भी विधायकों की खरीद-फरोख्त में भाजपा के नेताओं की ही ऑडियो आया था और अब एक बार फिर यही हाल है. ऑडियो की वॉयस सैंपलिंग करवाना चाहिए, जिससे सच्चाई सामने आ जाए.

यह भी पढ़ें. मेयर प्रत्याशी के पति के खिलाफ पार्षदों की खरीद-फरोख्त की शिकायत ACB में दर्ज, कथित ऑडियो टेप भी आए सामने

उन्होंने कहा कि ऑडियो में क्लियर है कि आवाज कुसुम यादव के प्रति अजय यादव की ही है. ऐसे में जिस तरीके से पैसे के लेनदेन की बातें हो रही है, उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता रामलाल शर्मा जिस तरीके से इस मामले में गलत ऑडियो की बात कर रहे हैं तो उन्हें यह शपथ पत्र कोर्ट में दे देना चाहिए कि ऑडियो गलत हुआ तो हम सजा भुगतने को तैयार हैं. मंत्री ने कहा कि ये ऑडियो सही साबित हुआ तो क्या रामलाल शर्मा इस्तीफा दे देंगे.

Last Updated : Nov 9, 2020, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.