ETV Bharat / city

राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद-मंत्री सुभाष गर्ग के OSD की गाड़ी चोरी, मामला दर्ज - Chain snatcher arrested in Chittorgarh

जयपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से राज्य सरकार में मंत्री सुभाष गर्ग के ओएसडी डॉ. सत्येंद्र की गाड़ी उनके घर के सामने से चोरी होने का मामला सामने आया (Minister OSD car theft in Jaipur) है. गाड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी चोरों की तलाश कर रही है.

Chain snatcher arrested in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में सोने की चेन लूटने वाला पकड़ा
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 9:57 PM IST

जयपुर. राजधानी में वाहन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर में चोरों ने बीती देर रात राजस्थान सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग के ओएसडी की गाड़ी चोरी कर ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री सुभाष गर्ग के ओएसडी डॉ. सत्येंद्र की गाड़ी चोरी हुई (Car of Minister OSD stolen in Jaipur) है. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एयरपोर्ट थानाधिकारी हेमेंद्र शर्मा के मुताबिक एयरपोर्ट के पास सिद्धार्थनगर में प्लॉट के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है. मंत्री सुभाष गर्ग के ओएसडी सत्येंद्र की गाड़ी चोरी हुई है. सफेद कलर की क्रेटा कार रात को घर के बाहर खड़ी की थी, सुबह 6 बजे देखा तो गाड़ी गायब थी. पीड़ित की ओर से थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. गाड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही जयपुर शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई गई. गाड़ी की तलाश की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: बाड़मेर : ईको गाड़ी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद

वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि कुछ दिन पहले चोरों ने नागौर जिले के एक बड़े नेता की गाड़ी को भी घर के बाहर से चोरी कर लिया था. चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई थी. अगले दिन गाड़ी बरामद की गई थी. वाहन चोर जयपुर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन फिर भी चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही.

पढ़ें: शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पांच सोने की चेन बरामद...नशा और मौज-मस्ती के लिए वारदातों को देता था अंजाम

चित्तौड़गढ़ में सोने की चेन लूटने वाला पकड़ा : निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन और लॉकेट छीनकर भागे युवक को महज कुछ घंटों में दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी सुमित्रा मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिन में वह अपने घर की तरफ स्कूटी से लौट रही थी. शास्त्री नगर पहुंची जहां पीछे से एक युवक आया और उसके गले से सोने की चेन व लॉकेट छीनकर भाग गया. पुलिस ने मौके से लिए सीसीटीवी फुटेज के में दिखे युवक की हुलिए के व्यक्ति की तलाश की गई. आखिर पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर (Chain snatcher arrested in Chittorgarh) लिया. आरोपी से लूटी गई सोने की चेन और लॉकेट बरामद कर लिया गया.

जयपुर. राजधानी में वाहन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आए दिन चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जयपुर में चोरों ने बीती देर रात राजस्थान सरकार के मंत्री सुभाष गर्ग के ओएसडी की गाड़ी चोरी कर ली. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी मंत्री सुभाष गर्ग के ओएसडी डॉ. सत्येंद्र की गाड़ी चोरी हुई (Car of Minister OSD stolen in Jaipur) है. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एयरपोर्ट थानाधिकारी हेमेंद्र शर्मा के मुताबिक एयरपोर्ट के पास सिद्धार्थनगर में प्लॉट के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी होने का मामला सामने आया है. मंत्री सुभाष गर्ग के ओएसडी सत्येंद्र की गाड़ी चोरी हुई है. सफेद कलर की क्रेटा कार रात को घर के बाहर खड़ी की थी, सुबह 6 बजे देखा तो गाड़ी गायब थी. पीड़ित की ओर से थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. गाड़ी चोरी की जानकारी मिलते ही जयपुर शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई गई. गाड़ी की तलाश की जा रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें: बाड़मेर : ईको गाड़ी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, गाड़ी भी बरामद

वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया है. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि कुछ दिन पहले चोरों ने नागौर जिले के एक बड़े नेता की गाड़ी को भी घर के बाहर से चोरी कर लिया था. चोरी की वारदात के बाद पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई थी. अगले दिन गाड़ी बरामद की गई थी. वाहन चोर जयपुर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. लेकिन फिर भी चोरी की वारदातों पर लगाम नहीं लग पा रही.

पढ़ें: शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, पांच सोने की चेन बरामद...नशा और मौज-मस्ती के लिए वारदातों को देता था अंजाम

चित्तौड़गढ़ में सोने की चेन लूटने वाला पकड़ा : निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस ने दिनदहाड़े एक महिला के गले से सोने की चेन और लॉकेट छीनकर भागे युवक को महज कुछ घंटों में दबोच लिया. पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि निंबाहेड़ा निवासी सुमित्रा मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिन में वह अपने घर की तरफ स्कूटी से लौट रही थी. शास्त्री नगर पहुंची जहां पीछे से एक युवक आया और उसके गले से सोने की चेन व लॉकेट छीनकर भाग गया. पुलिस ने मौके से लिए सीसीटीवी फुटेज के में दिखे युवक की हुलिए के व्यक्ति की तलाश की गई. आखिर पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर (Chain snatcher arrested in Chittorgarh) लिया. आरोपी से लूटी गई सोने की चेन और लॉकेट बरामद कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.