जयपुर. प्रदेश में गुड़, शक्कर और घी पर लगने वाले मंडी शुल्क को हटाने का कोई विचार प्रदेश सरकार के पास नहीं है. राजस्थान विधानसभा में लगे विधायक जगसीराम के सवाल के जवाब में मंत्री शांति धारीवाल ने यह जानकारी दी. इस दौरान धारीवाल ने राजस्थान के आसपास के अन्य राज्यों के मंडी शुल्क को भीसदन में गिना डाला और कहा कि राजस्थान में लगने वाला शुल्क अन्य प्रदेशों की तुलना में बेहद कम है.
इस दौरान धारीवाल ने देश भर में चल रहे मंदी के असर को लेकर भी सदन में जिक्र किया. प्रश्नकाल में विधायक जगसीराम ने सवाल लगाते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र रेवदर में गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में गुड़, शक्कर और घी पर कोई मंडी शुल्क नहीं लगता, तो क्या सरकार प्रदेश के व्यापारियों के हित को देखते हुए राजस्थान में भी यह शुल्क हटाने की व्यवस्था करेगी.
पढ़ें- खाटूश्यामजी में लक्खी मेला परवान पर, भारी संख्या में उमड़ा भक्तों का सैलाब
इस पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि गुजरात में हर मंडी में अलग-अलग शुल्क लगता है. जबकि राजस्थान में सभी मंडियों में एक समान शुल्क की व्यवस्था की गई है. वहीं, अन्य राज्यों की बात की जाए जिसमें हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब और गुजरात है तो वहां लगने वाले शुल्क और राजस्थान में लगने वाले शुल्क में दिन-रात का अंतर है.
धारीवाल ने कहा कि इन तमाम प्रदेशों के शुल्क से कम शुल्क राजस्थान में लगता है. वहीं, धारीवाल ने यह भी कहा कि देशभर में मंदी का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है और राजस्थान भी इससे प्रभावित है, लेकिन इसका ज्यादा असर नहीं है.