जयपुर. जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद और कॉलेज शिक्षा परिषद के अधिकारियों के बीच में गुरूवार को खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई. बता दें कि प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान विश्वविद्यालय के स्पोटर्स कंपलेक्स में किया गया, जिसका शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी ने किया. प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेज शिक्षा विभाग के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़, राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति आर के कोठारी और उच्च अधिकारी मौजूद रहे. शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की प्रतियोगिता में बैडमिंटन, टेनिस, वॉलीबॉल, फूटबॉल सहित अन्य इंडोर खेलों का आयोजन हुआ.
उच्च शिक्षा मंत्री भवर सिंह भाटी ने कहा कि खेलों का जीवन में महत्व को देखते हुए हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेजों के छात्रों को स्पोटर्स से जोड़ने के उद्देश्य से ही शिक्षा संकुल परिवार की ओर से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.
पढ़ें- राष्ट्रीय खेल दिवस : इन युवाओं की प्रतिभा के सामने कठिनाइयों ने घुटने टेक दिए
राजस्थान यूनिवर्सिटी के कुलपति आर के कोठारी ने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय के स्पोटर्स कॉम्पलेक्स को और अधिक विकसित किया जाएगा. कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर अधिकारियों और कर्मचारियों की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य यही है कि कार्य के साथ-साथ खेलकूद से स्वस्थ रहा जा सके. उन्होंने बेहतर कार्य संस्कृति के लिए खेलों को जरूरी बताया.