जयपुर. राजस्थान विधानसभा के प्रश्न काल में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल अपने ही विभाग से जुड़े एक सवाल का जवाब देने में उलझ गए.
दरअसल, भाजपा विधायक मनजीत धर्मपाल चौधरी ने सवाल लगाया था जिसमें यह पूछा गया था कि आखिर सामाजिक पेंशन ले रहे लोगों की संख्या लगातार कम क्यों हो रही है लेकिन उम्र दराज मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल जवाब देते रहे की पेंशन की रकम में लगातार इजाफा हो रहा है. मतलब पेंशन धारियों की संख्या क्यों कम हुई इसका जवाब नहीं देकर पेंशन धारियों को वितरित की जा रही पेंशन की रकम वो सदन में गिनाते रहे.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: येदियुरप्पा ने हासिल किया विश्वासमत, स्पीकर का इस्तीफा
मनजीत धर्मपाल चौधरी के अनुसार चाहे विकलांग पेंशन हो या अन्य पेंशन सभी में पेंशन धारियों की संख्या लगातार कम हो रही है जबकि मंत्री बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि सामाजिक पेंशन योजना के नियम और आवेदन की प्रक्रिया सरल की गई है. ऐसे में दोनो ही बातों में विरोधाभास नजर आता है और जब सदन में इसी विरोधाभास की जानकारी मांगी गई तो मंत्री सवाल का जवाब देने में अटक गए. स्पीकर सीपी जोशी को भी इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा.