जयपुर. प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव से पहले सरकार और डिस्कॉम ने उन किसानों को राहत का एक और मौका दिया है जो बिजली का बड़ा बकाया बिल होने के कारण एक साथ इसका भुगतान नहीं कर पा रहे थे. अब ऐसे किसान जो रबी के सीजन में बिजली कनेक्शन कटवा चुके थे, उन कृषि उपभोक्ताओं को राज्य सरकार ने एमनेस्टी योजना का तोहफा दिया है.
बता दें कि एमनेस्टी योजना के तहत एक लाख से अधिक के बकाया वाले सभी कृषि उपभोक्ता किसान 31 दिसंबर से पहले कुल भुगतान के 50 फीसदी नगद जमा करवा कर यह कनेक्शन वापस करवा सकते हैं. जबकि बची हुई जो रकम 5 किस्तों में जमा कराने की सुविधा कृषि उपभोक्ता को दी जाएगी. इसमें किसान को ब्याज और पैनल्टी में छूट भी मिलेगी.
कुसुम योजना के ए और सी कंपोनेंट भी शुरू
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने बताया कि सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र की कुसुम योजना के कंपोनेंट ए और सी भी लागू किए हैं. हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि प्रदेश में जल्द होने वाले पंचायत चुनाव भी इस घोषणा के पीछे एक बड़ा कारण है.
पढ़ें- अब तो महाराष्ट्र ने भी माना कि गहलोत सरकार की किसान ऋण माफी योजना सर्वश्रेष्ठ हैः उदयलाल आंजना
ऊर्जा मंत्री के अनुसार प्रदेश में करीब 1 लाख 93 हजार कृषि उपभोक्ताओं पर 735 करोड़ रुपए बकाया है. इनमें से 8 हजार 900 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 1 लाख से अधिक के बकाया चल रहे हैं. इसके अलावा अन्य श्रेणियों में 5 लाख से अधिक के बकाया वाले उपभोक्ता भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसमें 31 मार्च 2019 से पहले के कटे हुए बिजली कनेक्शनों के उपभोक्ता को ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा.