जयपुर. प्रदेश में साल 2015 में सामने आए खनन घोटाला महा घूसकांड में गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी अशोक सिंघवी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. एसीबी ने गुरुवार को आईएएस अशोक सिंघवी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है.
बता दें कि 2015 में घूसकांड सामने आने के बाद से सिंघवी के खिलाफ एसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत अब तक की गई जांच के आधार पर ही सिंघवी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार एसीबी ने सिंघवी की वर्ष 1983 से लेकर सितंबर 2015 तक की आय की गणना की है. जिसमें सिंघवी की आय में तमाम कटौती करने के बाद भी 5.50 करोड़ रुपए आय से अधिक संपत्ति मिली. इस पर एसीबी ने सिंघवी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज किया है.
गौरतलब है कि सितंबर 2015 में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खनन घोटाला घूसकांड मामले में चित्तौड़गढ़ में बंद पड़ी 6 खानों को चालू करने की एवज में हुई 22 करोड़ रुपए की डील में घूस की पहली किस्त लेते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. जांच के बाद तत्कालीन खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव अशोक सिंघवी को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में एसीबी के आला अधिकारियों की सुपरविजन में जांच जारी है.