ETV Bharat / city

जयपुर: दूध टैंकर ने साइकल चालक को रौंदा, मौके पर मौत...आरोपी चालक गिरफ्तार - Jaipur Police News

जयपुर में गुरुवार को दूध टैंकर ने एक साइकल चालक को रौंद दिया. घटना में साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Cyclist dies in jaipur,  Jaipur Police News
दूध टैंकर ने साइकल चालक को रौंदा
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 8:31 PM IST

जयपुर. राजधानी में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब एक दूध टैंकर ने साइकिल चालक व्यक्ति को रौंद दिया. घटना के बाद साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी चालक टैंकर लेकर मौके से भागने लगा. इस दौरान एक राहगीर ने अपने वाहन से करीब 2 किलोमीटर तक आरोपी टैंकर चालक का पीछा किया. पुलिस ने दूध टैंकर को सीज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दूध टैंकर ने साइकल चालक को रौंदा

पढ़ें- भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना

पुलिस ने मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर प्रकरण में जांच करना शुरू कर दिया है. पुलिस की ओर से इस पूरे प्रकरण में हिट एंड रन की धारा भी लगाई गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि गुरुवार सुबह गोपालपुरा बाईपास के पास दूध टैंकर ने आगे चल रहे साइकिल सवार को रौंद दिया, जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इस दौरान मौजूद एक राहगीर ने अपने वाहन से आरोपी ट्रक चालक का जवाहर सर्किल तक पीछा किया और सतर्कता बरतते हुए जवाहर सर्किल के पास खड़ी पीसीआर को हादसे की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही ट्रक को सीज कर लिया.

इसके बाद दुर्घटना थाना पुलिस की ओर से आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हिट एंड रन के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राहगीर का पता लगाने और उसे सम्मानित करने को लेकर भी जवाहर सर्किल थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं.

जयपुर. राजधानी में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जब एक दूध टैंकर ने साइकिल चालक व्यक्ति को रौंद दिया. घटना के बाद साइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी चालक टैंकर लेकर मौके से भागने लगा. इस दौरान एक राहगीर ने अपने वाहन से करीब 2 किलोमीटर तक आरोपी टैंकर चालक का पीछा किया. पुलिस ने दूध टैंकर को सीज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

दूध टैंकर ने साइकल चालक को रौंदा

पढ़ें- भीलवाड़ा: किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला, आरोपी को आजीवन कारावास...50 हजार जुर्माना

पुलिस ने मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर प्रकरण में जांच करना शुरू कर दिया है. पुलिस की ओर से इस पूरे प्रकरण में हिट एंड रन की धारा भी लगाई गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि गुरुवार सुबह गोपालपुरा बाईपास के पास दूध टैंकर ने आगे चल रहे साइकिल सवार को रौंद दिया, जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

इस दौरान मौजूद एक राहगीर ने अपने वाहन से आरोपी ट्रक चालक का जवाहर सर्किल तक पीछा किया और सतर्कता बरतते हुए जवाहर सर्किल के पास खड़ी पीसीआर को हादसे की सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही ट्रक को सीज कर लिया.

इसके बाद दुर्घटना थाना पुलिस की ओर से आरोपी चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हिट एंड रन के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राहगीर का पता लगाने और उसे सम्मानित करने को लेकर भी जवाहर सर्किल थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.