ETV Bharat / city

राजधानी में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट - झमाझम बारिश का दौर जारी

प्रदेश में इन-दिनों इंद्रदेव मेहरबान नजर आ रहे है. पिछले 10 दिनों से राजधानी के अंतर्गत लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. जहां बीते शुक्रवार को जयपुर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला था और बाढ़ जैसे हालात भी हो गए थे. उसके बाद से ही जयपुर के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, Meteorological Department issued alert
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 8:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जयपुर में पिछले 10 दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. जिससे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. उसके बाद से ही जयपुर के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है. हालांकि इस बारिश से तापमान में ज्यादा फर्क नहीं देखा जा रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर के तापमान में करीब 2 डिग्री तक की गिरावट हुई और राजधानी का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः Special : नासमझी बढ़ा रही खतरा...थूकना मना है, लेकिन फोकस सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर

अजमेर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और अजमेर का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में बीते 24 घंटे की बात की जाए तो, राजसमंद में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं अलवर में भी करीबन 90 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही जयपुर की बात की जाए, तो जयपुर के अंतर्गत 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

वहीं पूरे राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के अंतर्गत 66 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. वहीं वेस्ट राजस्थान के अंतर्गत 18 प्रतिशत बारिश अभी तक दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में इस समय मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. जिसके अंतर्गत मौसम विभाग के द्वारा भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

पढ़ेंः Report: कोटा में 148 मिलावटखोरों के खिलाफ बीते 3 साल से पेंडिंग कार्रवाई

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें, तो मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक के लिए प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जालोर पाली जोधपुर जिले के अंतर्गत भी येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

जयपुर. राजस्थान के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जयपुर में पिछले 10 दिनों से लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. जिससे शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. उसके बाद से ही जयपुर के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है. हालांकि इस बारिश से तापमान में ज्यादा फर्क नहीं देखा जा रहा है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर के तापमान में करीब 2 डिग्री तक की गिरावट हुई और राजधानी का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः Special : नासमझी बढ़ा रही खतरा...थूकना मना है, लेकिन फोकस सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पर

अजमेर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और अजमेर का तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश में बीते 24 घंटे की बात की जाए तो, राजसमंद में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं अलवर में भी करीबन 90 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके साथ ही जयपुर की बात की जाए, तो जयपुर के अंतर्गत 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

वहीं पूरे राजस्थान में पूर्वी राजस्थान के अंतर्गत 66 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. वहीं वेस्ट राजस्थान के अंतर्गत 18 प्रतिशत बारिश अभी तक दर्ज की गई है. इसके साथ ही मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में इस समय मानसून के अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. जिसके अंतर्गत मौसम विभाग के द्वारा भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

पढ़ेंः Report: कोटा में 148 मिलावटखोरों के खिलाफ बीते 3 साल से पेंडिंग कार्रवाई

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी

प्रदेश के मौसम विभाग की मानें, तो मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक के लिए प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, उदयपुर और सिरोही जिले में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जालोर पाली जोधपुर जिले के अंतर्गत भी येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.