ETV Bharat / city
प्रदेश में 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश, प्रतापगढ़ का आंकड़ा 1500 मिमी के पार - मौसम विभाग का अनुमान
प्रदेश में धीरे आगाज करने वाला मानसून जाते हुए पूरा मेहरबान हो रहा है. जहां प्रदेश में 1 सप्ताह की देरी से मानसून सक्रिय हुआ था, तो वहीं जाता हुआ मानसून भी 1 सप्ताह बाद ही जाएगा.
जयपुर की खबर, मानसून का कहर, active till september 20, meteorological department estimation
By
Published : Sep 20, 2019, 8:44 AM IST
जयपुर. प्रदेश में धीरे आगाज करने वाला मानसून, प्रदेश पर ऐसा मेहरबान हुआ कि पिछले साल की तुलना में इस बार 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. अब तक प्रदेश में 719.20 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो औसत से 41 प्रतिशत फीसदी ज्यादा है. मौसम विभाग का मानना है कि पहले मानसून 20 सितंबर तक साक्रिय रहता था. लेकिन इस बार मानसून अभी चार से 5 दिन और सक्रिय रहेगा.
मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक मानूसन के सक्रिय रहने का लगाया अनुमान वहीं साल 1990 से लेकर अब तक की बात की जाए तो 1996 और 2011 में बारिश ने 700 मिली मीटर के आंकड़े को पार किया था. लेकिन इस बार मानसून ने अपना वही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में 21 सितंबर तक बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और उदयपुर में बारिश की संभावना भी जताई है.
प्रतापगढ़ में इस साल हुई 1500 मीटर के पास बारिश
राज्य में इस बार 5 जिलों को छोड़कर लगभग सभी जगह झमाझम बारिश देखने को मिली 33 में से 8 जिलों में औसत से 60 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इनमें सबसे अधिक प्रतापगढ़ जिले में बारिश का रिकार्ड है.
पढ़ें: न्यायपालिका में कुछ छोटी-मोटी सर्जरी करनी पड़ी, लेकिन अब हालात ठीक हो गए हैं : सीजे एस रविन्द्र भट्ट
प्रतापगढ़ में 1511 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि पिछले साल 1 जिले में भी सामान्य बारिश नहीं थी. वहीं बात करें जयपुर की तो राजधानी में इस साल 757.3 मिलीमीटर बारिश देखी गई है.
जयपुर. प्रदेश में धीरे आगाज करने वाला मानसून, प्रदेश पर ऐसा मेहरबान हुआ कि पिछले साल की तुलना में इस बार 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. अब तक प्रदेश में 719.20 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो औसत से 41 प्रतिशत फीसदी ज्यादा है. मौसम विभाग का मानना है कि पहले मानसून 20 सितंबर तक साक्रिय रहता था. लेकिन इस बार मानसून अभी चार से 5 दिन और सक्रिय रहेगा.
मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक मानूसन के सक्रिय रहने का लगाया अनुमान वहीं साल 1990 से लेकर अब तक की बात की जाए तो 1996 और 2011 में बारिश ने 700 मिली मीटर के आंकड़े को पार किया था. लेकिन इस बार मानसून ने अपना वही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में 21 सितंबर तक बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और उदयपुर में बारिश की संभावना भी जताई है.
प्रतापगढ़ में इस साल हुई 1500 मीटर के पास बारिश
राज्य में इस बार 5 जिलों को छोड़कर लगभग सभी जगह झमाझम बारिश देखने को मिली 33 में से 8 जिलों में औसत से 60 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इनमें सबसे अधिक प्रतापगढ़ जिले में बारिश का रिकार्ड है.
पढ़ें: न्यायपालिका में कुछ छोटी-मोटी सर्जरी करनी पड़ी, लेकिन अब हालात ठीक हो गए हैं : सीजे एस रविन्द्र भट्ट
प्रतापगढ़ में 1511 मिलीमीटर बारिश हुई है. जबकि पिछले साल 1 जिले में भी सामान्य बारिश नहीं थी. वहीं बात करें जयपुर की तो राजधानी में इस साल 757.3 मिलीमीटर बारिश देखी गई है.
Intro:जयपुर एंकर-- राजस्थान प्रदेश में धीरे आगाज करने वाला मानसून जाते हुए पूरा मेहरबान हो रहा है ,,,,,,,जहां प्रदेश में 1 सप्ताह की देरी से मानसून सक्रिय हुआ था ,,,,,,,,तो वहीं जाता हुआ मानसून भी 1 सप्ताह बाद ही जाएगा,,,,,,,, ऐसे में मौसम विभाग का मानना है,,,,,, कि जहां 20 सितंबर तक मानसून चले जाता है,,,,,,,,तो वहीं इस बार मानसून चार से 5 दिन और सक्रिय रहेगा,,,,,,, ऐसे में प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है ,,,,,,,जिसके चलते अब होने वाली बारिश एक तरीके से बोनस भी साबित हो रही है,,,,
Body:जयपुर-- राजस्थान प्रदेश में धीरे आगाज करने वाला मानसून,,,, प्रदेश पर ऐसा मेहरबान हुआ कि,,,,,, पिछले साल की तुलना में इस बार 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई ,,,,,,,अब तक प्रदेश में 719. 20 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है,,,,,,, जो औसत से 41% फीस दी ज्यादा है ,,,,,,,मौसम विभाग का मानना है कि मानसून की पहले सक्रियता 20 सितंबर तक थी,,,,,, लेकिन इस बार मानसून अभी चार से 5 दिन और सक्रिय रहेगा,,,,,,, 1990 से लेकर अब तक की बात की जाए तो,,,,,, 1996 और 2011 में बारिश ने 700 मिली मीटर के आंकड़े को पार किया था,,,,,,, लेकिन इस बार मानसून ने अपना वही रिकॉर्ड तोड़ दिया है,,,,,,
,, मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में 21 सितंबर तक बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ ,डूंगरपुर और उदयपुर में बारिश की संभावना भी जताई है,,,
प्रतापगढ़ में इस साल हुई 1500 मीटर के पास बारिश
राज्य में इस बार 5 जिलों को छोड़कर लगभग सभी जगह झमाझम बारिश देखने को मिली 33 में से 8 जिलों में औसत से 60 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई ,,,,,,इनमें सबसे अधिक प्रतापगढ़ जिले का बारिश का आंकड़ा है ,,,,,प्रतापगढ़ में 1511 मिलीमीटर बारिश हुई है,,,,,, जबकि पिछले साल 1 जिले में भी सामान्य बारिश नहीं थी,,,,,,, वही बात करें राजधानी जयपुर की तो राजधानी जयपुर में इस साल 757 पॉइंट 3 मिलीमीटर बारिश देखी गई है,,,,,,
Conclusion: