जयपुर. शहर में खंडेलवाल वैश्य वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान और हेलमेट पहनने के साथ सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया. इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. रक्तदाताओं को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय भी बताए गए और सभी को नि:शुल्क मास्क बांटे गए.
इस दौरान रक्तदान शिविर में 250 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. रक्तदान करने आए सभी लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया गया और हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का संदेश दिया गया.
खंडेलवाल वैश्य वेलफेयर सोसाइटी के संयोजक हेमराज खंडेलवाल ने बताया कि रक्तदान के कई फायदे होते हैं, इसलिए सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए. उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि लोगों में भ्रांति रहती है कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी आती है, लेकिन ऐसा नहीं है, बल्कि जितना रक्तदान करते हैं, उतना रक्त 48 घंटे में ही वापस बन जाता है. रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता ना ही कमजोरी आती है, बल्कि रक्त का शुद्धिकरण होता है.
यह भी पढ़ें- जयपुर में मास्क और सैनेटाइजर की कालाबजारी, 5 हजार से ज्यादा मास्क जब्त
संयोजक हेमराज खंडेलवाल ने बताया कि रक्तदाताओं को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, ताकि सभी हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाएं. हेलमेट हमारी जान की सुरक्षा करता है. कई बार दुर्घटना होने की स्थिति में हेलमेट की वजह से ही जीवनदान मिलता है, तो वहीं दुर्घटना में घायल लोगों को रक्तदान से जीवनदान मिलता है.