ETV Bharat / city

सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव में मेघराज पवार की जीत, दूसरी बार बने अध्यक्ष - jaipur news

कोरोना काल के बीच सचिवालय में हुए अधिकारी संघ के चुनाव में मेघराज पवार ने एक एक बार फिर अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. मेघराज पवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छगनलाल को 33 वोटों से हराया.

jaipur news,  secretariat officer union election
सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव में मेघराज पवार की जीत
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:21 PM IST

जयपुर. कोरोना काल के बीच सचिवालय में हुए अधिकारी संघ के चुनाव में मेघराज पवार ने एक बार फिर अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. मेघराज पवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छगनलाल को 33 वोटों से हराया.

सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव

मेघराज पवार को कुल 141 वोट मिले. जबकि छगनलाल को 108 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर शिवजी राम जाट को 77 वोट और राजेंद्र जोशी को 46 वोट मिले. 409 वोटों में से करीब 403 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. निर्वाचन अधिकारी ने मेघराज पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद मेघराज पवार ने कहा कि सीनियर डीएस के पदों में बढ़ोतरी कराने की उनकी प्राथमिकता रहेगी. मुख्यमंत्री से पद बढ़ोतरी के लिए मिलेंगे.

पढ़ें: वसुंधरा राजे भाजपा की कद्दावर नेता, यदि पार्टी उन्हें आगे करती है तो इसका फायदा मिलेगा: प्रताप सिंह सिंघवी

कोरोना की वजह से पिछली बार वह अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार अपने इस वादे को वह जरूर पूरा करेंगे. बता दें कि सचिवालय के अधिकारी लंबे समय से अधिकारी संघ के चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. चुनाव कराने की मांग को लेकर छगन भुजबल के नेतृत्व में कार्मिक विभाग के सचिव और मुख्य सचिव को ज्ञापन भी दिया था.

अधिकारियों का कहना था कि कोरोना काल के बीच प्रदेश में ग्राम पंचायत और स्थानीय निकाय के चुनाव हुए. सचिवालय के चुनाव भी कराए जाने चाहिए. अधिकारी संघ के चुनाव संपन्न होने के बाद सचिवालय कर्मचारी संघ, सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर कर्मचारी संगठनों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. संभावित उम्मीदवार जनसंपर्क में जुट गए हैं.

जयपुर. कोरोना काल के बीच सचिवालय में हुए अधिकारी संघ के चुनाव में मेघराज पवार ने एक बार फिर अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. मेघराज पवार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छगनलाल को 33 वोटों से हराया.

सचिवालय अधिकारी संघ के चुनाव

मेघराज पवार को कुल 141 वोट मिले. जबकि छगनलाल को 108 वोट मिले. वहीं तीसरे नंबर पर शिवजी राम जाट को 77 वोट और राजेंद्र जोशी को 46 वोट मिले. 409 वोटों में से करीब 403 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. निर्वाचन अधिकारी ने मेघराज पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने के बाद मेघराज पवार ने कहा कि सीनियर डीएस के पदों में बढ़ोतरी कराने की उनकी प्राथमिकता रहेगी. मुख्यमंत्री से पद बढ़ोतरी के लिए मिलेंगे.

पढ़ें: वसुंधरा राजे भाजपा की कद्दावर नेता, यदि पार्टी उन्हें आगे करती है तो इसका फायदा मिलेगा: प्रताप सिंह सिंघवी

कोरोना की वजह से पिछली बार वह अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए थे. लेकिन इस बार अपने इस वादे को वह जरूर पूरा करेंगे. बता दें कि सचिवालय के अधिकारी लंबे समय से अधिकारी संघ के चुनाव कराने की मांग कर रहे थे. चुनाव कराने की मांग को लेकर छगन भुजबल के नेतृत्व में कार्मिक विभाग के सचिव और मुख्य सचिव को ज्ञापन भी दिया था.

अधिकारियों का कहना था कि कोरोना काल के बीच प्रदेश में ग्राम पंचायत और स्थानीय निकाय के चुनाव हुए. सचिवालय के चुनाव भी कराए जाने चाहिए. अधिकारी संघ के चुनाव संपन्न होने के बाद सचिवालय कर्मचारी संघ, सचिवालय सहायक कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर कर्मचारी संगठनों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. संभावित उम्मीदवार जनसंपर्क में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.